मध्य प्रदेश

1. मध्य प्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम कब पारित हुआ?

(A) वर्ष 2003
(B) वर्ष 2004
(C) वर्ष 2005
(D) वर्ष 2006

2. मध्य प्रदेश वित्त निगम का मुख्यालय कहां है?

(A) देवास-इंदौर
(B) सागर-रतलाम
(C) रीवा-सतना
(D) गुना-शिवपुरी

3. ‘निर्यात उत्कृष्ट शहर’ में मध्य प्रदेश के कौन-से दो शहर शामिल हैं?

(A) देवास-इंदौर
(B) सागर-रतलाम
(C) रीवा-सतना
(D) गुना-शिवपुरी

4. मध्य प्रदेश में जिला सरकार के अधिकार किसको है?

(A) जिला पंचायत
(B) जिला योजना समिति
(C) नगर पालिका निगम
(D) जिला कलेक्टर

5. मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 अक्टूबर
(B) 1 सितंबर
(C) 1 नवंबर
(D) 1 दिसंबर

6. मध्य प्रदेश में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री कौन रहा?

(A) दिग्विजय सिंह
(B) अर्जुन सिंह
(C) डॉ. कैलाशनाथ काटजू
(D) शिवराज सिंह चौहान

7. 1956 में मध्य प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र महाराष्ट्र में मिला दिया गया था?

(A) मालवा
(B) छत्तीसगढ़
(C) विदर्भ
(D) चन्देरी

8. मध्य प्रदेश से नेहरू कैबिनेट में पहले रक्षा मंत्री फिर गृहमंत्री कौन बना?

(A) प्रकाशचन्द्र सेठी
(B) रवि शंकर शुक्ला
(C) कैलाश नाथ काटजू
(D) द्वारकानाथ मिश्र

9. RCVP नोरोन्हा प्रशासनिक अकादमी कहां स्थित है?

(A) जबलपुर
(B) मसूरी
(C) मुम्बई
(D) भोपाल

10. मध्य प्रदेश महालेखाकार कार्यालय कहां स्थित है?

(A) भोपाल
(B) ग्वालियर
(C) जबलपुर
(D) रीवा

11. मध्य प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थी?

(A) विमला शर्मा
(B) विजयाराजे सिंधिया
(C) निर्मला यादव
(D) उमा भारती

12. मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) रविशंकर शुक्ल
(B) कैलाशनाथ काटजू
(C) पट्टाभि सीतारमैया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. मध्यप्रदेश विधानसभा में कितनी सीटें हैं?

(A) 230 सीटें
(B) 232 सीटें
(C) 225 सीटें
(D) 216 सीटें

14. मध्य प्रदेश राज्य की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1 नवंबर, 1959
(B) 1 सितंबर, 1956
(C) 1 नवंबर, 1956
(D) 1 सितंबर, 1951

15. 73वें संविधान संशोधन का अभिपालन करने वाला पहला राज्य कौनसा है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) पंजाब
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) राजस्थान