कौन क्या है?

भारत के वर्तमान में कौन क्या है? (Vartman Kaun Kya Hai 2022) नवीनतम कौन क्या है भारत में 2022, भारत के विभिन्न पदाधिकारी आदि से संबंधित करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न उत्तर का अध्ययन करें। सामान्य ज्ञान की लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में 5 से 10 नंबर पक्का कर सकते है।

1. नीति आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष कौन है 2023

(A) नरेंद्र मोदी
(B) राजीव कुमार
(C) सुमन के बेरी
(D) बीवीआर सुब्रहमण्यम

2. भारत का रेल मंत्री कौन है 2023

(A) पीयूष गोयल
(B) धर्मेंद्र प्रधान
(C) अश्विनी वैष्णव
(D) एस. जयशंकर

3. दिल्ली पुलिस के नए आयुक्त कौन है 2023

(A) राकेश अस्थाना
(B) एसएन श्रीवास्तव
(C) संजय अरोड़ा
(D) एसएन पटनायक

4. महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष कौन है 2023

(A) नाना पटोले
(B) राजन साल्वी
(C) अजीत पवार
(D) राहुल नार्वेकर

5. भारत के वर्तमान केंद्रीय सतर्कता आयुक्त कौन है 2023

(A) वी.के. सारस्वत
(B) के.वी. चौधरी
(C) सुरेश एन पटेल
(D) विजय शर्मा

6. अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया कौन है 2023

(A) तुषार मेहता
(B) के.के. वेणुगोपाल
(C) आर वेंकटरमणी
(D) केएम नटराज

7. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कौन है 2023

(A) रवि मलिमथ
(B) राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
(C) जयराम ठाकुर
(D) बंडारू दत्तात्रेय

8. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का नाम क्या है 2023

(A) जयराम ठाकुर
(B) राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
(C) बंडारू दत्तात्रेय
(D) रवि मलिमथ

9. सीबीआई के अध्यक्ष कौन है 2023

(A) प्रवीण सिन्हा
(B) सुबोध कुमार जायसवाल
(C) राकेश अस्थाना
(D) ऋषि कुमार शुक्ला

10. सेंसर बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष 2023 कौन है?

(A) पहलाज नेहलानी
(B) प्रसून जोशी
(C) शरद जोशी
(D) अनुपम खेर

11. बिहार के कानून मंत्री कौन है 2023?

(A) कृष्ण कुमार ऋषि
(B) कृष्ण नंदन वर्मा
(C) नीतीश कुमार
(D) शमीम अहमद

12. भारत के 14वें उपराष्ट्रपति कौन बने है?

(A) वेंकैया नायडू
(B) जगदीप धनखड़
(C) द्रौपदी मुर्मू
(D) मोहम्मद हामिद अंसारी

13. वर्तमान में दिल्ली पुलिस कमिश्नर कौन है | Current Delhi Police Commissioner

(A) राकेश अस्थाना
(B) संजय अरोड़ा
(C) एसएन पटनायक
(D) एसएन श्रीवास्तव

14. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1 अप्रैल 1963
(B) 1 मई 1956
(C) 31 दिसंबर 2008
(D) 17 मार्च 1986

15. प्रवर्तन निदेशालय (ED) का प्रमुख कौन है?

(A) कर्ण कुमार सिंह
(B) पंकज कुमार सिन्हा
(C) अमन अग्रवाल
(D) संजय कुमार मिश्रा