झारखंड

1. खानाबदोश जनजाति के लोग सर्वाधिक किस क्षेत्र में पाये जाते हैं?
Question Asked : Jharkhand PCS Pre. 2016

(A) गर्म नमी वाले प्रदेश
(B) ठंडे नमी वाले प्रदेश
(C) वर्षा वाले क्षेत्र
(D) शुष्क क्षेत्र

2. महुआडांर अभयारण्य झारखंड के किस जिले में है?
Question Asked : Jharkhand PCS Pre. 2016

(A) पलामू
(B) कोडरमा
(C) चतरा
(D) लातेहार

3. अंजन प्रदेश किस राज्य में है?

झारखंड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

4. मुंडा भाषा समूह किस परिवार से संबंधित है?
Question Asked : The Munda language group belongs to which family?

(A) ऑस्ट्रिक (Austric)
(B) वीडियन (Dravidian)
(C) साइनो-तिब्बतन (Sino-Tibetan)
(D) इंडो-यूरोपियन (Indo-European)

5. मुंडा भाषा परिवार का क्षेत्र कौन सा है?

(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) छोटानागपुर

6. मुंडा जनजाति कहां पायी जाती है?

(A) झारखंड
(B) पश्चिम बंगाल
(C) बिहार
(D) उपयुक्त सभी जगह

7. संथाल जनजाति कहां पाई जाती है?

(A) हजारीबाग
(B) कोडरमा
(C) पूर्वी सिंहभूमश
(D) उपयुक्त सभी जगह

8. संथाल जनजाति का निवास क्षेत्र कहां पाई जाती है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) केरल
(C) झारखंड
(D) मध्य प्रदेश

9. संथाल, मुंडा, उरांव और गोंड ये सभी किसके नाम हैं?

(A) आदिम जनजाति
(B) घुमंतू जनजाति
(C) कृषक जनजाति
(D) घुमंतू कृषक जनजाति

10. बिरसा मुंडा के माता पिता का नाम क्या था?
11. तिलका मांझी की मृत्यु कब हुई थी?

(A) वर्ष 1750 में
(B) वर्ष 1780 में
(C) वर्ष 1785 में
(D) वर्ष 1788 में

12. तिलका मांझी का जन्म कब हुआ था?

(A) 11 फरवरी 1750
(B) 21 फरवरी 1752
(C) 11 फरवरी 1755
(D) 01 फरवरी 1758

13. खैरवार आदिवासी आंदोलन कब हुआ था?

(A) 1874 में
(B) 1860 में
(C) 1865 में
(D) 1870 में

14. सरदारी आंदोलन कब शुरू हुआ था?

(A) सन् 1850 से
(B) सन् 1854 से
(C) सन् 1859 से
(D) सन् 1860 से

15. संथाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?

(A) मास्टर तारा सिंह
(B) शिबू सोरेन
(C) सिदो एवं कान्हू
(D) जयपाल सिंह