झारखंड

1. झारखंड के पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) लालू प्रसाद यादव
(B) रघुवर दास
(C) मुलायम सिंह यादव
(D) राबड़ी देवी

2. झारखंड का पहला मुख्यमंत्री कौन था?

(A) अर्जुन मुंडा
(B) बाबूलाल मरांडी
(C) अर्जुन मुंडा
(D) शिबू सोरेन

3. झारखंड के दूसरे मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) अर्जुन मुंडा
(B) बाबूलाल मरांडी
(C) अर्जुन मुंडा
(D) शिबू सोरेन

4. झारखंड में विधानसभा सीट कितनी है?

(A) 14 सीट
(B) 81 सीट
(C) 28 सीट
(D) 6 सीट

5. झारखंड में राज्यसभा सीट कितनी है?

(A) 14 सीट
(B) 6 सीट
(C) 10 सीट
(D) 4 सीट

6. झारखंड में लोकसभा सीट कितनी है?

(A) 14 सीट
(B) 6 सीट
(C) 10 सीट
(D) 4 सीट

7. झारखंड में कितने सदन है?

(A) 1 सदन
(B) 2 सदन
(C) 3 सदन
(D) एक भी नहीं

8. हजारीबाग सूरजकुंड का तापमान कितना होता है?

(A) 80°C (182°F)
(B) 84°C (186°F)
(C) 88°C (190°F)
(D) 92°C (194°F)

9. ‘धुमकुड़िया’ किस जनजाति की सामाजिक संस्था है?

(A) ओराँव
(B) कुडुख
(C) मुंडा
(D) संथाल

10. संथालों में गांव के प्रधान को क्या कहते है?

(A) महतो
(B) पड़हा
(C) मुखिया
(D) माँझी

11. ‘अंडी’ और ‘ओपोरतीपि’ किस आदिवासी समुदाय से संबंधित है?

(A) हो
(B) पहाड़िया
(C) मुंडा
(D) उराँव

12. झारखंड में वार्षिक वर्षा अंतराल कितना है?

(A) 60 से 100 सेंटीमीटर के मध्य
(B) 100 से 200 सेंटीमीटर के मध्य
(C) 200 से 300 सेंटीमीटर के मध्य
(D) 300 सेंटीमीटर से अधिक

13. झारखंड में कितने प्रकार की फसलें पैदा होती हैं?

(A) एक प्रकार की
(B) दो प्रकार की
(C) तीन प्रकार की
(D) चार प्रकार की

14. छोटानागपुर काश्तकारी कानून कब लागू हुआ था?

(A) वर्ष 1905
(B) वर्ष 1906
(C) वर्ष 1907
(D) वर्ष 1908

15. ‘बिरहोर’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?
Question Asked : Jharkhand PCS Pre. 2016

(A) जंगल का आदमी
(B) प्रकृति-प्रेमी आदमी
(C) पवित्र आदमी
(D) आम आदमी