जीके क्वेश्चन 2023

जीके क्वेचन 2023 इन हिंदी : बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सर्विस आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। इसलिए सरकारी नौकरियों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए इसकी तैयारी आवश्यक है। हम यहां इतिहास, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े जीके क्वेचन के वस्तुनिष्ट प्रश्न लाए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद कर सकते हैं।

1. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग कितनी उम्र के बच्चों का संरक्षण करता है?

(A) 0-18 वर्ष
(B) 0-14 वर्ष
(C) 6-14 वर्ष
(D) 0-6 वर्ष

2. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब हुई थी?

(A) 12 अक्टूबर, 1992
(B) 13 अक्टूबर, 1992
(C) 12 अक्टूबर, 1993
(D) 13 अक्टूबर, 1993

3. सूडान कप किस खेल से संबंधित है?

(A) जूडो
(B) पाल नौकायन
(C) पोलो
(D) वाटर पोलो

4. पारितंत्र के दो मूल घटक कौन से हैं?

(A) पौधे और प्राणी
(B) जीवीय और अजीवीय
(C) पौधे और प्रकाश
(D) घासपात और सूक्ष्म-जीव

5. CAG की नियुक्ति कौन करता है?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) वित्त मंत्री
(D) गृहमंत्री

6. यूरेनियम सिटी कहां है?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) कनाडा
(C) रूस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

7. गोल्डीलॉक्स जोन क्या होता है?

(A) भू-पृष्ठ के ऊपर वासयोग्य मंडल की सीमाएं
(B) पृथ्वी के अन्दर का वह क्षेत्र, जिसमें शैल गैस उपलब्ध है
(C) बाह्य अंतरिक्ष में पृथ्वी जैसे ग्रहों की खोज
(D) मूल्यवान धातुओं से युक्त उल्कापिंडों (मीटिओराइट्स) की खोज

8. आयरन के लिए क्या खाना चाहिए?

(A) गाजर
(B) मटर
(C) चावल
(D) पालक

9. हिमाचल प्रदेश में पर्वतारोहण संस्थान कहाँ है?

(A) कुल्लू
(B) शिमला
(C) मनाली
(D) कांगड़ा

10. हिमालय पर्वतारोहण संस्थान कहाँ स्थित है?

(A) उत्तरकाशी
(B) देहरादून
(C) दार्जिलिंग
(D) शिलॉन्ग

11. थायराइड की कमी से कौनसा रोग होता है?

(A) क्रेटिनिज्म
(B) सिस्टिक फाइब्रोसिस
(C) थैलेसीमिया
(D) हीमोफीलिया

12. फ्लाइंग फॉक्स (Flying Fox) क्या है?

(A) चमगादड़
(B) चील
(C) सारस
(D) गिद्ध