जीके क्वेश्चन 2023

जीके क्वेचन 2023 इन हिंदी : बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सर्विस आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। इसलिए सरकारी नौकरियों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए इसकी तैयारी आवश्यक है। हम यहां इतिहास, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े जीके क्वेचन के वस्तुनिष्ट प्रश्न लाए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद कर सकते हैं।

1. राजस्थान का सबसे महंगा होटल कौन सा है?

(A) उम्मेद भवन पैलेस
(B) रामबाग पैलेस
(C) राजपैलेस होटल
(D) ताज लेक पैलेस

2. उज्जयंत महल कहाँ स्थित है?

(A) हैदराबाद
(B) मध्य प्रदेश
(C) त्रिपुरा
(D) राजस्थान

3. फलकनुमा पैलेस कहां स्थित है?

(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) हैदराबाद
(D) राजस्थान

4. मेहरानगढ़ दुर्ग में किसकी मजार स्थित है?

(A) मीरानं साहब की
(B) अब्दुल्ला खां की
(C) भूरे खां की
(D) दीवान शाह की

5. सिटी पैलेस जयपुर का निर्माण किसने करवाया?

(A) सवाई जयसिंह द्वितीय
(B) राजा उदयसिंह द्वितीय
(C) राज सिंह द्वितीय
(D) करण सिंह द्वितीय

6. सिटी पैलेस कहां स्थित है?

(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) केरल
(D) कर्नाटक

7. मैसूर पैलेस कहां स्थित है?

(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) केरल
(D) कर्नाटक

8. उम्मेद भवन पैलेस कहाँ स्थित है?

(A) जोधपुर
(B) भरतपुर
(C) अलवर
(D) जयपुर

9. जापान का डेट्राइट किसे कहा जाता है?

(A) नगोया
(B) कोबे
(C) ओसाका
(D) याकोहामा

10. भारत का डेट्राइट किसे कहा जाता है?

(A) पीथमपुर
(B) आगासौद
(C) इंदौर
(D) पालमपुर

11. राष्ट्रीय आय को प्रायः कहा जाता है?

(A) बाजार मूल्य पर शुद्ध घरेलू उत्पाद
(B) साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(C) बाजार मूल्य पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(D) साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद

12. तारापुर परमाणु संयंत्र की स्थापना किस देश से सहयोग से हुई थी?

(A) कनाडा
(B) रूस
(C) फ्रांस
(D) अमेरिका

13. भारत में उपराष्ट्रपति का निर्वाचन कैसे किया जाता है?

(A) संसद के दोनों सदनों द्वारा निर्वाचित होता है।
(B) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा निर्वाचित होता है।
(C) प्रधानमन्त्री द्वारा नामांकित किया जाता है।
(D) लोकसभा सदस्यों द्वारा निर्वाचित होता है।

14. नामदफा अभयारण्य कहाँ स्थित है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) बिहार

15. CO समूह का आबंध क्रम क्या है?

(A) l
(B) 3
(C) 2.5
(D) 6