जीके क्वेश्चन 2023

जीके क्वेचन 2023 इन हिंदी : बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सर्विस आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। इसलिए सरकारी नौकरियों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए इसकी तैयारी आवश्यक है। हम यहां इतिहास, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े जीके क्वेचन के वस्तुनिष्ट प्रश्न लाए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद कर सकते हैं।

1. भवभूति, हस्तीमल तथा क्षेमेश्वर क्यों प्रसिद्ध थे?
Question Asked : UPSC IAS Prelim Exam 2021

(A) जैन साधु
(B) नाटककार
(C) मन्दिर वास्तुकार
(D) दार्शनिक

2. अनुच्छेद 21 क कब जोड़ा गया?
Question Asked : Uttar Pradesh Assistant Professor Exam 2021

(A) वर्ष 2002 में
(B) वर्ष 2004 में
(C) वर्ष 2005 में
(D) वर्ष 2006 में

3. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का नियंत्रण कौन करता है?
Question Asked : Uttar Pradesh Assistant Professor Exam 2021

(A) वित्त मंत्रालय
(B) राज्य सरकार
(C) नाबार्ड
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

4. संविधान के किस भाग में निर्वाचन से संबंधित प्रावधान है?
Question Asked : Uttar Pradesh Assistant Professor Exam 2021

(A) भाग 15
(B) भाग 17
(C) भाग 16
(D) भाग 18

5. इकोनॉमिक हिस्ट्री ऑफ़ इंडिया के लेखक कौन है?
Question Asked : Uttar Pradesh Assistant Professor Exam 2021

(A) रजनीपाम दत्त
(B) आर सी मजूमदार
(C) रमेशचंद्र दत्त
(D) दादाभाई नौरोजी

6. राग दर्पण का फारसी में अनुवाद किसके शासनकाल में हुआ?

(A) फिरोजशाह तुग़लक़
(B) औरंगजेब
(C) अकबर
(D) सिकंदर लोदी

7. एनफील्ड राइफल के पूर्व सैनिकों के पास कौन सा बंद था?

(A) ब्राउन बेस
(B) ब्राउन बाइट
(C) एनफील्ड राइफल
(D) ब्राउन बेस तथा ब्राउन बाइट दोनों

8. एनफील्ड राइफल कब शामिल किया गया?

(A) 1855 में
(B) 1859 में
(C) 1857 में
(D) 1877 में

9. मोनाजाइट भारत के किस राज्य में पाया जाता है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) मध्य प्रदेश

10. मोनाजाइट रेत में कौन सा खनिज पाया जाता है?
Question Asked : Uttar Pradesh Assistant Professor Exam 2021

(A) प्राकृतिक तेल
(B) यूरेनियम
(C) थोरियम
(D) रेडियम

11. किसने दांडी यात्रा की तुलना नेपोलियन की पेरिस यात्रा से की थी?
Question Asked : Uttar Pradesh Assistant Professor Exam 2021

(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) पट्टाभि सीतारमैया
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) अबुल कलाम आजाद

12. प्राचीन काल में विवाह कितने प्रकार के थे?

(A) आठ
(B) सात
(C) छः
(D) पांच

13. अदीस अबाबा किस देश की राजधानी है?

(A) मिस्र
(B) नाइजीरिया
(C) इथियोपिया
(D) सूडान

14. सतोपंथ हिमनद कहां स्थित है?

(A) लद्दाख
(B) जम्मू कश्मीर
(C) उत्तराखंड
(D) हिमाचल प्रदेश

15. पृथ्वीराज कपूर का जन्म कब हुआ था?

(A) 9 मई, 1909
(B) 13 जुलाई 1907
(C) 3 नवंबर 1906
(D) 29 मई, 1972