जीके क्वेश्चन 2023

जीके क्वेचन 2023 इन हिंदी : बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सर्विस आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। इसलिए सरकारी नौकरियों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए इसकी तैयारी आवश्यक है। हम यहां इतिहास, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े जीके क्वेचन के वस्तुनिष्ट प्रश्न लाए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद कर सकते हैं।

1. किसमें ट्राइक्लोसन खराब माना जाता है?

(A) खाद्य परिरक्षक
(B) फल पकाने वाले पदार्थ
(C) पुनः प्रयुक्त प्लास्टिक के पात्र
(D) प्रसाधन सामग्री

2. ‘ACE2’ पद का उल्लेख किसलिए किया जाता है?

(A) आनुवंशिक रूप से रूपांतरित पादपों में पुरःस्थापित (इण्ट्रोड्यूस्ड)
(B) भारत के निजी उपग्रह संचालन प्रणाली का विकास
(C) वन्य प्राणियों पर निगाह रखने के लिए
(D) विषाणुजनित रोगों का प्रसार

3. उष्णकटिबंधीय वर्षा वन कहाँ पाये जाते हैं?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) मेक्सिको
(D) उपयुक्त सभी जगह

4. न्यूनतम जल दक्ष फसल कौन सी है?

(A) गन्ना
(B) सूरजमुखी
(C) बाजरा
(D) अरहर (रेड ग्राम)

5. डीडवाना झील कौन से जिले में है?

(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) नागौर
(D) गंगानगर

6. वह कौन सी नदी है जो सिंधु नदी से सीधे मिलती है?

(A) चिनाब नदी
(B) झेलम नदी
(C) रावी नदी
(D) सतलुज नदी

7. पाम ऑयल क्या काम आता है?

(A) लिपिस्टिक
(B) इत्र
(C) जैव-डीजल
(D) उपयुक्त सभी

8. काली कपास मृदा की रचना किसके अपक्षयण से हुई है?

(A) भूरी वन मृदा
(B) विदरी (फिशर) ज्वालामुखीय चट्टान
(C) ग्रेनाइट और शिस्ट
(D) शैल और चूना-पत्थर

9. जेल किस सूची का विषय है?

(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) अवशिष्ट शक्तियाँ

10. न्यायिक हिरासत का मतलब क्या है?

(A) अभियुक्त संबंधित मजिस्ट्रेट की हिरासत में है और ऐसे अभियुक्त को पुलिस स्टेशन के हवालात में रखा जाता है न कि जेल में।
(B) अभियुक्त को जेल में रखा जाता है।
(C) न्यायिक हिरासत के दौरान, मामले के प्रभारी पुलिस अधिकारी, न्यायालय की अनुमति के बिना संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ नहीं कर सकते।
(D) B और C दोनों

11. हल्बी हो और कोई पद किससे संबंधित है?

(A) पश्चिमोत्तर भारत का नृत्यरूप से
(B) वाद्य यंत्र
(C) प्रागैतिहासिक गुफा चित्रकला
(D) जनजातीय भाषा

12. महासागरों की आहार श्रृंखलाओं में प्राथमिक उत्पादक जीव कौन-से हैं?

(A) कॉपिपोड और फोरैमिनिफेरा
(B) साइनोबैक्टीरिया
(C) डायटम
(D) B और C दोनों

13. अटल टनल की लंबाई कितनी है?

(A) 7.50 किलोमीटर
(B) 8.20 किलोमीटर
(C) 9.02 किलोमीटर
(D) 10.20 किलोमीटर

14. अटल टनल किन दो शहरों के बीच की दूरी को कम करती है?
Question Asked : CDS Exam-2021

(A) बगडोगरा और गंगटोक
(B) जम्मू और श्रीनगर
(C) मनाली और लेह
(D) इटानगर और तवांग

15. संगत किसने शुरू किया था?
Question Asked : CDS Exam-2021

(A) गुरु नानक
(B) गुरु अंगद
(C) गुरु अर्जुन
(D) गुरु गोविंद सिंह