छत्तीसगढ़

1. पोलावरम बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर स्थित है?

(A) गोदावरी नदी
(B) कृष्णा नदी
(C) तुंगभद्रा नदी
(D) सबरी नदी

2. विजयनगर के किस शासक ने चीन के सम्राट के पास अपना राजदूत भेजा?

(A) हरिहर प्रथम
(B) बुक्का प्रथम
(C) कृष्णदेवराय
(D) सालुव नरसिंह

3. रामगिरी की पहाड़ियाँ किस पर्वत श्रृंखला का भाग हैं?

(A) विंध्याचल
(B) सतपुड़ा
(C) मैकाल
(D) सह्याद्री

4. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
Question Asked : Chandigarh PCS Exam 2012

(A) अनंग कुमार पटनायक
(B) डब्ल्यू. ए. शिशाक
(C) एच.एल. दत्तू
(D) जगदीश भल्ला

5. गौर नृत्य किस जनजाति से संबंधित है?
Question Asked : MPPCS Pre. 1994, 2014

(A) बैगा
(B) मुड़िया
(C) दंडामी
(D) कोरकू

6. छत्तीसगढ़ की विशेष पिछड़ी जनजाति कितनी है?

(A) सात जनजाति
(B) नौ जनजाति
(C) छ: जनजाति
(D) चार जनजाति

7. 2011 जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ जनसंख्या घनत्व कितना है?

(A) 189
(B) 382
(C) 270
(D) 150

8. मिनीमाता हसदेव बांगो परियोजना का संबंध किस क्षेत्र से है?

(A) सिंचाई
(B) उद्योग
(C) खेल
(D) जनजाति

9. बाल्को संयंत्र में उपयोग आने वाला मुख्य खनिज अयस्क कौन सा है?

(A) डोलोमाइट बा
(B) चूना-पत्थर
(C) हेमेटाइट
(D) बॉक्साइट

10. कौन-सी शिल्प कला मोम पद्धति के उपयोग के लिए जानी जाती है?

(A) घड़वा शिल्प
(B) लौह शिल्प
(C) प्रस्तर शिल्प
(D) काष्ट शिल्प

11. छत्तीसगढ़ में दिया जाने वाला गुण्डाधुर सम्मान किस क्षेत्र से संबंधित है?

(A) संगीत में
(B) खेल में
(C) नृत्य में
(D) फिल्म में

12. सूरत कांग्रेस वर्ष 1907 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किसने किया था?

(A) पंडित रविशंकर शुक्ल
(B) लोचन प्रसाद पांडे
(C) पंडित सुंदर लाल शर्मा
(D) श्री मेघावले

13. प्राचीन छत्तीसगढ़ में पाँचवीं-छठी शताब्दी में शासन करने वाला शासक प्रसन्नमात्र का संबंध किस वंश से था?

(A) कलचुरी वंश
(B) शरभपुरीय वंश
(C) पांडु वंश
(D) नल वंश