बिहार

1. बिहार के कानून मंत्री कौन है 2023?

(A) कृष्ण कुमार ऋषि
(B) कृष्ण नंदन वर्मा
(C) नीतीश कुमार
(D) शमीम अहमद

2. बिहार के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) कौन है 2023

(A) तारकिशोर प्रसाद
(C) रेणु देवी
(B) सुशील कुमार मोदी
(D) तेजस्वी यादव

3. संथाल विद्रोह के नेता कौन थे?

(A) सिद्धु तथा कान्हू
(B) चांद और भैरव
(C) फूलो और झानो
(D) खाम्पटी एवं सिंहपो

4. भारत का पहला ग्रीनफील्ड ग्रेन आधारित इथेनॉल संयंत्र किस राज्य में शुरू हुआ?

(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक

5. बिहार के शिक्षा मंत्री कौन है 2022

(A) कृष्ण कुमार ऋषि
(B) विजय कुमार चौधरी
(C) नीतीश कुमार
(D) मंगल पांडेय

6. वैशाली महोत्सव का बीजारोपण किसने किया?

(A) अज्ञेय ने
(B) जगदीशचंद्र माथुर ने
(C) श्री कृष्ण सिंह ने
(D) अशोक वाजपेयी ने

7. बिहार में कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कब हुआ था?

(A) 1912 में
(B) 1913 में
(C) 1915 में
(D) 1918 में

8. बिहार में कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ रखा गया था?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) पटना
(B) गया
(C) मुज़फ्फरपुर
(D) दरभंगा

9. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) श्रीकृष्ण सिंह
(B) सत्यपाल मलिक
(C) नीतीश कुमार
(D) राबड़ी देवी

10. बिहार में तिनकठिया पद्धति में नील की खेती के लिए भूमि का कितना भाग अमानत रखा जाता था?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) 01/10 भाग
(B) 01/03 भाग
(C) 03/20 भाग
(D) 03/25 भाग

11. बिहार सरकार के सात निश्चय क्या-क्या है?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) महिला रोजगार
(B) साफ पीने का पानी
(C) सभी परिवारों को बिजली की आपूर्ति
(D) उपर्युक्त सभी

12. सतत जीविकोपार्जन योजना का उद्देश्य क्या है?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना
(B) ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय निकायों के माध्यम से रोजगार प्रदान करना
(C) अत्यधिक गरीब परिवारों को सतत् आय का सृजन करने वाली परिसम्पत्ति प्रदान करना
(D) युवाओं में दक्षता की वृद्धि के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना

13. कृषि कर्मण पुरस्कार 2020 बिहार को क्यों दिया गया?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) मक्का और गेहूँ के उत्पादन और उत्पादकता के लिए
(B) खाद्यान्नों के उत्पादन के लिए
(C) चावल के उत्पादन के लिए
(D) तिलहनों के उत्पादन के लिए

14. वर्ष 1632 में बिहार के पटना शहर में कौन सी कंपनी ने अपनी फैक्ट्री स्थापित की?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी
(B) डच ईस्ट इंडिया कंपनी
(C) पुर्तगाली ईस्ट इंडिया कंपनी
(D) फ्रेंच ईस्ट इंडिया कंपनी

15. बिहार की स्थापना कब हुई?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) 15 जनवरी 1947
(B) 22 मार्च 1912
(C) 1 नवम्बर 2000
(D) 2 मई 1912