फिल्मी ज्ञान

1. बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट कौन कौन है?

(A) जान खान
(B) आकांक्षा पुरी
(C) शुभांगी अत्रे
(D) उपयुक्त सभी

2. बिग बॉस कितने बजे आता है?

(A) सोनी चैनल
(B) कलर्स चैनल
(C) जी चैनल
(D) सोनी सब

3. बिग बॉस कौन से चैनल पर आता है?

(A) सोनी चैनल
(B) कलर्स चैनल
(C) जी चैनल
(D) सोनी सब

4. सोनू निगम का धर्म/जाति क्या है?

(A) कायस्थ
(B) जैन
(C) अग्रवाल
(D) ब्राह्मण

5. बॉलीवुड शब्द का जनक कौन है?

(A) अमित खन्ना
(B) अमिताभ बच्चन
(C) कीटिंग
(D) ज्ञात नहीं है

6. अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म कब बनी थी?

(A) साल 1966 में
(B) साल 1967 में
(C) साल 1968 में
(D) साल 1969 में

7. अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म कौन सी थी?

(A) अक्षय कुमार
(B) सलमान खान
(C) धर्मेन्द्र
(D) सात हिंदुस्तानी

8. अक्षय कुमार का असली नाम क्या है?

(A) राजीव कुमार
(B) अक्षय भाटिया
(C) अक्की
(D) राजीव हरिओम भाटिया

9. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के नए अध्यक्ष कौन है?

(A) श्याम बेनेगल
(B) शरद जोशी
(C) प्रसून जोशी
(D) अनुपम खेर

10. भारत में सबसे पहली फिल्म कौन सी बनी थी?

(A) आलमआरा
(B) कागज के फूल
(C) राजा हरिश्चंद्र
(D) मदर इण्डिया

11. दादा साहब फाल्के पुरस्कार किस मंत्रालय द्वारा दिया जाता है?

(A) वर्ष 1965
(B) वर्ष 1969
(C) वर्ष 1972
(D) वर्ष 1975

12. दादा साहब फाल्के पुरस्कार की स्थापना कब हुई थी?

(A) वर्ष 1965
(B) वर्ष 1969
(C) वर्ष 1972
(D) वर्ष 1975

13. दादा साहब फाल्के पुरस्कार सर्वप्रथम किसे दिया गया?

(A) अमिताभ बच्चन
(B) देविका रानी
(C) पृथ्वीराज कपूर
(D) नितिन बोस

14. दादा साहब फाल्के पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) भारतीय नृत्यकला
(B) प​त्रकारिता
(C) लेखन
(D) भारतीय सिनेमा

15. 2019 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार किसे दिया गया?

(A) अमिताभ बच्चन
(B) अक्षय कुमार
(C) शाहरूख खान
(D) वर्ष 2020 में घोषणा होगी