पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
1. असम में कितने राष्ट्रीय उद्यान है?
(A) दो राष्ट्रीय उद्यान
(B) चार राष्ट्रीय उद्यान
(C) पांच राष्ट्रीय उद्यान
(D) सात राष्ट्रीय उद्यान
2. ग्रीन मफलर किससे संबंधित है?
Question Asked : UPSC CAPFs सहायक कमांडेंट परीक्षा, 11-11-2012 पेपर-I
(A) वायु प्रदूशण नियंत्रण से
(B) जल प्रदूषण नियंत्रण से
(C) ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण से
(D) मृदा प्रदूषण नियंत्रण से
3. कार्टाजेना प्रोटोकॉल किससे संबंधित है?
(A) नाभिकीय कचरा
(B) आक्रामक विदेशी प्रजातियां
(C) लुप्त जीव
(D) जैव सुरक्षा
4. गिद्ध संरक्षण परियोजना कब प्रारंभ की गई?
(A) वर्ष 2000 में
(B) वर्ष 2003 में
(C) वर्ष 2006 में
(D) वर्ष 2008 में
5. गैंडा परियोजना कब शुरू हुई?
(A) वर्ष 1975 में
(B) वर्ष 1985 में
(C) वर्ष 1987 में
(D) वर्ष 1988 में
6. लाल पांडा भारत में कहां पाया जाता है?
(A) पश्चिम बंगाल और सिक्किम
(B) अरुणाचल प्रदेश और दार्जिलिंग
(C) A और B दोनों
(D) भारत में नहीं पाया जाता
7. लाल पांडा परियोजना कब शुरू हुई?
(A) वर्ष 1990 में
(B) वर्ष 1996 में
(C) वर्ष 1998 में
(D) वर्ष 2000 में
8. विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 23 जून
(B) 2 फरवरी
(C) 23 मई
(D) 22 अप्रैल
9. पीपीई का फुल फॉर्म क्या है?
(A) पर्सनल प्रोटेक्ट इक्विपमेंट
(B) पर्सनल प्रोटेक्टिव इस्टूमेंट
(C) पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट
(D) प्राईवेट प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट
10. मादा मच्छर रक्त चूसने का कार्य क्यों करती है?
(A) मलेरिया फैलाने के लिए
(B) संक्रमण फैलाने के लिए
(C) अपने जीवन को बचाने के लिए
(D) अंडे देने के लिए
11. डीडीटी (DDT) क्या है?
(A) एक एन्टीवॉयोटिक
(B) अनअपघटनीय प्रदूषक
(C) अपघटनीय उर्वरक
(D) डाइक्लोरोडाइफ्लूरो टाइटेनियम
12. धातु के अमलगम में दूसरा तत्व क्या होता है?
(A) कार्बन
(B) सोडियम
(C) सोना
(D) पारा
13. ग्रीन हाउस प्रभाव सर्वप्रथम किसने पहचाना था?
(A) जीन बैप्टिस्टे ग्रीनवुड
(B) जीन बैप्टीस्टे फ्यूरियर
(C) जीन बैप्टीस्टे ग्रीनहाउस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
14. लंदन धूम्र कहां पाया जाता है?
(A) ग्रीष्मकाल में दिन में
(B) ग्रीष्मकाल में सुबह के समय
(C) शीतकाल में दिन के समय
(D) शीतकाल में सुबह के समय
15. बागवानी के लिए किस प्रकार की उर्वरक उपयोगी होती है?
(A) यूरिया
(B) सोडियम फॉस्फेट
(C) डी ए पी
(D) वर्मी कंपोस्ट