पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी

1. तितली का वैज्ञानिक नाम क्या है?

(A) मस्का डोमेस्टिका
(B) ऑक्सीमेन्ट टेन्यूफ़्लोरम
(C) एपिस
(D) इक्विस असिनस

2. भारत में सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है?

(A) गोवा
(B) महाराष्ट्र
(C) केरल
(D) मिजोरम

3. जैव विविधता शब्द की रचना किसने की?

(A) बीपी सिंह
(B) कार्ल मोबिअस
(C) सर एजी टेंसले
(D) वाल्टर जी. रोजेन

4. रेड डाटा बुक किससे संबंधित है?

(A) विदेशी प्रजातियां की जानकारी
(B) आर्थिक रूप में महत्वपूर्ण प्रजातियां
(C) लुप्तप्राय प्रजातियां की जानकारी
(D) सभी पौधों व जानवरों की प्रजातियां

5. रेड डाटा बुक में किसके आंकड़े होते है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) विदेशी प्रजातियां
(B) लुप्तप्राय प्रजातियां
(C) आर्थिक रूप में महत्वपूर्ण प्रजातियां
(D) सभी पौधों व जानवरों की प्रजातियां

6. गोमर्डा अभ्यारण्य कहां स्थित है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) धमतरी जिले में
(B) रायपुर जिले में
(C) रायगढ़ जिले में
(D) सरगुजा जिले में

7. भारत में गिद्धों की तेजी से घटती जनसंख्या का कारण क्या है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) डिक्लोफिनेक दवा का अत्यधिक प्रयोग
(B) जानवरों की कम मृत्यु दर
(C) जानवरों की अधिक मृत्यु दर
(D) स्वच्छता

8. ओजोन परत का संकेंद्रण किस मंडल में है?
Question Asked : UPSC Geo Scientist Exam 2020

(A) समताप मंडल
(B) आयन मंडल
(C) मध्य मंडल
(D) बहिर्मंडल

9. हरित जलवायु कोष (GCF) क्या है?

(A) पर्यावरण धन कोष
(B) जलवायु परिवर्तन सम्मेलन
(C) जलवायु परिवर्तन प्रक्रिया
(D) जलवायु वित्त बैंक

10. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का अध्यक्ष कौन है?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) गृहमंत्री
(D) मुख्यमंत्री

11. भारतीय वन संरक्षण अधिनियम कब लागू किया गया?

(A) 17 जून, 1995
(B) 25 अक्टूबर 1980
(C) 15 मई, 1995
(D) 10 अक्टूबर, 1995

12. राष्ट्रीय पर्यावरण न्यायाधिकरण अधिनियम कब पारित हुआ?

(A) 17 जून, 1995
(B) 27 जून, 1995
(C) 15 मई, 1995
(D) 10 अक्टूबर, 1995

13. झारखंड में कितने राष्ट्रीय उद्यान है?

(A) एक राष्ट्रीय उद्यान
(B) दो राष्ट्रीय उद्यान
(C) पांच राष्ट्रीय उद्यान
(D) सात राष्ट्रीय उद्यान

14. हरियाणा में कितने राष्ट्रीय उद्यान है?

(A) एक राष्ट्रीय उद्यान
(B) दो राष्ट्रीय उद्यान
(C) पांच राष्ट्रीय उद्यान
(D) सात राष्ट्रीय उद्यान

15. छत्तीसगढ़ में कितने राष्ट्रीय उद्यान है?

(A) दो राष्ट्रीय उद्यान
(B) तीन राष्ट्रीय उद्यान
(C) पांच राष्ट्रीय उद्यान
(D) सात राष्ट्रीय उद्यान