पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी

1. भारत का सबसे स्वच्छ शहर कौन सा है 2020

(A) इंदौर
(B) मुंबई
(C) अहमदाबाद
(D) सूरत

2. बाघ की गुफाओं की संख्या कितनी है?

(A) पांच गुफाऐं
(B) सात गुफाऐं
(C) नौ गुफाऐं
(D) बारह गुफाऐं

3. बाघ की गुफाएं कहां स्थित है?
Question Asked : UP Degree College Lecturer 2017

(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान

4. जैव विविधता शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?

(A) रेमंड एफ. डैसमैन
(B) एडवर्ड विल्सन
(C) वाल्टर जी. रोजेन
(D) कार्ल मोबिअस

5. प्लेन टाइगर तितली का वैज्ञानिक नाम क्या है?

(A) मस्का डोमेस्टिका
(B) ऑक्सीमेन्ट टेन्यूफ़्लोरम
(C) डनॉस क्रिसपस
(D) इक्विस असिनस

6. ‘वन उत्पाद क्लस्टर’ बनाने की घोषणा किस राज्य ने की है?

(A) केरल
(B) ओडिशा
(C) हरियाणा
(D) मध्य प्रदेश

7. चिपको आंदोलन का कर्नाटक में दूसरा नाम क्या है?

(A) वृक्षमित्र आंदोलन
(B) अप्पिको चालुवाली
(C) पेड़ बचाओं अभियान
(D) पेड़ और इंसान

8. चिपको आंदोलन के प्रणेता कौन है?

(A) सुंदर लाल बहुगुणा
(B) चंडी प्रसाद भट्ट
(C) कल्याण सिंह रावत
(D) गौरा देवी

9. चिपको आंदोलन किससे संबंधित है?

(A) आदिवासी विवाह प्रथा
(B) वृक्षों को काटने से बचाना
(C) मत्स्य संरक्षण
(D) जल संरक्षण

10. मैती आंदोलन कब शुरू हुआ?

(A) वर्ष 1984 में
(B) वर्ष 1990 में
(C) वर्ष 1994 में
(D) वर्ष 1998 में

11. मैती आंदोलन किससे संबंधित है?

(A) पर्यावरणीय संरक्षण हेतु भावनात्मक आंदोलन
(B) जमीदारों द्यारा शोषण होना
(C) अंग्रेजों के अत्याचारों के विरुद्ध होना
(D) लगान का बहिष्कार करना

12. भारत का पहला पूर्ण जैविक कृषि वाला राज्य कौन सा है?

(A) मणिपुर
(B) सिक्किम
(C) केरल
(D) अरुणाचल प्रदेश

13. भारत का पहला जैविक राज्य कौन सा है?

(A) केरल
(B) मणिपुर
(C) सिक्किम
(D) अरुणाचल प्रदेश

14. गोडावण को राज्य पक्षी का दर्जा कब मिला?

(A) वर्ष 1971 में
(B) वर्ष 1980 में
(C) वर्ष 1981 में
(D) वर्ष 1991 में

15. राजस्थान का राज्य पक्षी कौन सा है?

(A) मोर
(B) गोडावण
(C) हरियाल
(D) तीतर