पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी

1. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किस मंत्रालय के अधीन है?

(A) पर्यारवण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(B) गृह मंत्रालय
(C) वाणिज्य तथा उद्योग मंत्रालय
(D) वित्त मंत्रालय

2. राष्ट्रीय मरू उद्यान को किस नाम से जाना जाता है?
Question Asked : RSMSSB Librarian Grade 3 Exam 2020

(A) टाइगर पार्क
(B) जीवाश्म पार्क
(C) घास-क्षेत्र पार्क
(D) वन्यजीव पार्क

3. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्या है?

(A) यूरेनियम का ग्रेड
(B) कच्चे तेल का एक विशिष्ट ग्रेड
(C) दुर्लभ मृदा तत्वों की खोज
(D) बहुमूल्य-धातु

4. बेंजीन प्रदूषण किससे होता है?

(A) स्वचालित वाहन (Automobile) द्वारा निष्कासित पदार्थ
(B) तंबाकू का धुआँ
(C) लकड़ी का जलना
(D) उपयुक्त सभी

5. उत्तर प्रदेश में जैव प्रौद्योगिकी पार्क कहां स्थित है?
Question Asked : UPPSC Pre Exam 11 October 2020

(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) ग़ाज़ियाबाद
(D) प्रयागराज

6. राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम कब शुरू किया गया?
Question Asked : UPPSC Pre Exam 11 October 2020

(A) जनवरी 2018
(B) जनवरी 2017
(C) जनवरी 2020
(D) जनवरी 2019

7. जीवाणु किसे संक्रमित करता है?

(A) जीवाणुओं को
(B) कवकों को
(C) पादपों को
(D) उपयुक्त सभी को

8. जीका वायरस से होने वाले रोग क्या है?

(A) जोड़ों में दर्द
(B) आँखों का लाल होना
(C) सिर-दर्द तथा बुखार
(D) उपयुक्त सभी

9. पारितंत्र एवं जैव-विविधता का अर्थतंत्र क्या है?

(A) यह एक पहल है, जिसकी मेजबानी UNEP, IMF एवं विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) करते हैं।
(B) यह एक विश्वव्यापी पहल है, जो जैव-विविधता के आर्थिक लाभों के प्रति ध्यान आकर्षित करने पर केंद्रित है।
(C) यह ऐसा उपागम प्रस्तुत करता है, जो पारितंत्रों और जैव-विविधता के मूल्य की पहचान, निदर्शन और अभिग्रहण में निर्णयकर्ताओं की सहायता कर सकता है।
(D) B और C दोनों

10. घड़ियाल का प्राकृतिक आवास भारत में कहां है?

(A) भितरकणिका मैन्ग्रोव
(B) चंबल नदी
(C) पुलिकट झील
(D) दीपर बील

11. धनेश पक्षी का भारत में प्राकृतिक आवास कहां है?

(A) उत्तर-पश्चिमी भारत के रेतीले मरुस्थल
(B) जम्मू-कश्मीर के उच्चतर हिमालय क्षेत्र
(C) पश्चिमी गुजरात के लवण कच्छ क्षेत्र
(D) पश्चिमी घाट की मीत्रावती

12. खाराई ऊंट के नाक की विशेषता क्या है?

(A) यह समुद्र-जल में तीन किलोमीटर तक तैरने में सक्षम है।
(B) यह मैंग्रोव (Mangroves) की चराई पर जीता है।
(C) यह जंगली होती है और पालतू नहीं बनाया जा सकता।
(D) A और B दोनों

13. डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव कब घोषित किया गया?

(A) 5 अक्टूबर 2009
(B) 18 मई 2010
(C) 15 अक्टूबर 2010
(D) 28 मई 2010

14. गंगा डॉल्फिन का वैज्ञानिक नाम क्या है?

(A) लिप्स वेक्सिलिफ़र
(B) प्लैटनिस्टा गैंगेटिका
(C) प्लैटनिस्टा गैंगेटिका माइनर
(D) पोंटोपोरिया ब्लेनविल्ली

15. भारत का सबसे स्वच्छ राज्य कौन सा है 2020

(A) उत्तर प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) झारखंड
(D) मध्य प्रदेश