पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
1. वायुमंडल की परतें कितनी होती है?
(A) 3 परतें
(B) 5 परतें
(C) 4 परतें
(D) 7 परतें
2. पर्यावरण का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(A) जलमंडल
(B) जिससे संपूर्ण जगत घिरा हुआ है
(C) वायुमंडल
(D) स्थलमंडल
3. मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है?
(A) ओवीज अराइज
(B) होमो सेपियन्स
(C) साइट्रस सीनेन्सिस
(D) प्लैटनिस्टा गैंगेटिका
4. चिपको आंदोलन की शुरुआत किसने की थी?
Question Asked : MP Assistant Registrar Exam 2018
(A) सुंदरलाल बहुगुणा
(B) राजेंद्र सिंह
(C) श्रीमती राधाबेन
(D) मेधा पाटेकर
5. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम कब पारित हुआ?
(A) 1 अप्रैल 1975
(B) 23 मई 1986
(C) 13 जून 1985
(D) 23 मई 1987
6. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम कब बनाया गया?
Question Asked : MP Assistant Registrar Exam 2018
(A) 1975
(B) 1976
(C) 1985
(D) 1986
7. ग्रीन हाउस गैसें कौन सी है?
(A) कार्बन डाई ऑक्साइड
(B) मिथेन
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) उपयुक्त सभी
8. आयन मंडल की ऊंचाई कितनी है?
(A) 50 किमी तक
(B) 640 किमी तक
(C) 850 किमी तक
(D) 980 किमी तक
9. समताप मंडल की ऊंचाई कितनी होती है?
(A) 30 किमी तक
(B) 50 किमी तक
(C) 70 किमी तक
(D) 90 किमी तक
10. समताप मंडल की खोज किसने की थी?
11. क्षोभमंडल का अर्थ क्या होता है?
12. पर्यावरण के प्रकार कितने होते हैं?
(A) पांच प्रकार
(B) तीन प्रकार
(C) सात प्रकार
(D) दो प्रकार
13. पर्यावरण शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है?
14. भारत में सबसे ज्यादा तेंदुए कहां पाए जाते हैं?
(A) राजस्थान
(B) ओडिशा
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
15. भारत में पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था?
(A) वर्ष 1980
(B) वर्ष 1986
(C) वर्ष 1992
(D) वर्ष 1994