पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
1. राष्ट्रीय जल मिशन कब शुरू हुआ?
(A) 6 अप्रैल, 2011
(B) 16 मई, 2012
(C) 15 अप्रैल, 2010
(D) 30 मई, 2011
2. राष्ट्रीय जल नीति कब बनाई गई?
(A) वर्ष 2012 में
(B) वर्ष 2015 में
(C) वर्ष 2022 में
(D) वर्ष 2020 में
3. राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना क्या है?
(A) नदियों का जल नहाने के लायक बनाना
(B) मैला जल शोधन योजना
(C) नदियों का प्रदूषण कम करना
(D) उपयुक्त सभी
4. राष्ट्रीय बंजर भूमि विकास बोर्ड की स्थापना कब हुई?
(A) वर्ष 1983 में
(B) वर्ष 1985 में
(C) वर्ष 1986 में
(D) वर्ष 1988 में
5. चेरनोबिल आपदा किससे संबंधित है?
(A) मिथाइल आइसोसाइनाइट
(B) नाभिकीय दुर्घटना
(C) परमाणु विस्फोट
(D) नाइट्रोजन
6. भोपाल गैस ट्रेजेडी के समय मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) मोतीलाल वोरा
(B) अर्जुन सिंह
(C) सुंदरलाल पटवा
(D) शिवराज सिंह चौहान
7. भोपाल गैस त्रासदी का संबंध किस गैस से है?
(A) कार्बन डाई ऑक्साइड
(B) मिथाइल आइसोसाइनाइट
(C) मीथेन
(D) नाइट्रोजन
8. भोपाल गैस कांड में कौन सी गैस लीक हुई थी?
(A) कार्बन डाई ऑक्साइड
(B) मिथाइल आइसोसाइनाइट
(C) मीथेन
(D) नाइट्रोजन
9. भोपाल गैस त्रासदी कब हुई थी?
(A) 23 दिसंबर, 1984
(B) 3 दिसंबर, 1984
(C) 13 दिसंबर, 1984
(D) 3 जनवरी, 1984
10. जल चक्र के क्रम में जल की कौन कौन सी अवस्थाएं पाई जाती हैं?
(A) जल (तरल अवस्था)
(B) वाष्प (गैस अवस्था)
(C) बर्फ (ठोस अवस्था)
(D) लिन्डेमान
11. दस प्रतिशत का नियम किसने दिया?
(A) ओडम
(B) लिन्डेमान
(C) टेन्सले
(D) हेकले
12. भारत में शंकुधारी वन कहां पाए जाते हैं?
(A) यूरोप
(B) उत्तरी अमरीका
(C) साइबेरिया
(D) उपयुक्त सभी जगह
13. चौड़ी पत्ती वाले पतझड़ वन कहां पाए जाते हैं?
(A) यूरोप
(B) जापान
(C) आस्ट्रेलिया
(D) उपयुक्त सभी जगह
14. वायुमंडल की सबसे ठंडी परत कौन सी है?
(A) समतापमंडल
(B) क्षोभमंडल
(C) मध्यमंडल
(D) आयन मंडल
15. वायुमंडल की सबसे महत्वपूर्ण परत कौन सी है?
(A) समतापमंडल
(B) क्षोभमंडल
(C) मध्यमंडल
(D) आयन मंडल