पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
1. भारत में पारिस्थितिकी का जनक किसे कहते हैं?
(A) अनिल अग्रवाल
(B) सुंदर लाल बहुगुणा
(C) डॉ. रामदेव मिश्र
(D) चंडीप्रसाद भट्ट
2. फ्लाई ऐश (Fly Ash) प्रदूषण क्या होता है?
(A) तेल-शोधन से
(B) उर्वरक उद्योग से
(C) ताप विद्युत संयंत्र से
(D) खनन से
3. आर्द्रभूमि किसे कहते हैं?
4. अपघटक का क्या कार्य है?
5. पारिस्थितिकी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(A) जे.जे.थॉमसन
(B) अर्नस्ट हैकल
(C) न्यूटन
(D) ए.जी. टेन्सले
6. ‘ओरियन’ तारामंडल का दूसरा नाम क्या है?
(A) पाइपर
(B) हंटर
(C) फाइटर
(D) प्रिडेटर
7. मध्य मंडल कितनी ऊंचाई पर है?
(A) 40 किमी
(B) 80 किमी
(C) 90 किमी
(D) 110 किमी
8. वायुमंडल की सबसे निचली परत कौन सी है?
(A) समताप मंडल
(B) क्षोभमंडल
(C) मध्यमंडल
(D) बाह्य मंडल
9. राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 17 जनवरी
(B) 7 अगस्त
(C) 27 अप्रैल
(D) 7 मार्च
10. विश्व आदिवासी दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 10 जनवरी
(B) 9 अगस्त
(C) 18 अप्रैल
(D) 12 मार्च
11. विश्व शेर दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 12 मार्च
(B) 10 अगस्त
(C) 25 अप्रैल
(D) 18 जनवरी
12. बांस औद्योगिक पार्क की स्थापना किस राज्य ने की है?
(A) पंजाब
(B) दिल्ली
(C) असम
(D) बिहार
13. विश्व बाघ दिवस 2021 की थीम क्या है?
(A) बाघ बचाओ
(B) भारत एक बाघ अनेक
(C) उनकी उत्तरजीविता हमारे हाथों में है
(D) बाघों का जीवन हम सबके पास
14. 29 जुलाई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
(A) करगिल विजय दिवस
(B) अभिभावक दिवस
(C) अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस
(D) विश्व हेपेटाइटिस दिवस
15. ग्लोबल टाइगर फोरम का मुख्यालय कहां है?
Question Asked : Himachal PSC Exam 2020
(A) काठमांडू
(B) नई दिल्ली
(C) बीजिंग
(D) ढाका