पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी

1. राष्ट्रीय मरू उद्यान जैसलमेर की स्थापना कब हुई?

(A) 8 मार्च, 1980
(B) 8 मई, 1981
(C) 28 मई, 1980
(D) 28 मई, 1981

2. राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) न्यायमूर्ति उमेश दत्तात्रेय साल्वी
(B) न्यायमूर्ति लोकेश्वर सिंह पंटा
(C) न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल
(D) न्यायमूर्ति यूडी साल्वी

3. एनजीटी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) न्यायमूर्ति उमेश दत्तात्रेय साल्वी
(B) न्यायमूर्ति लोकेश्वर सिंह पंटा
(C) न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल
(D) न्यायमूर्ति यूडी साल्वी

4. अंगूर की खेती कहां होती है?

(A) 5 राज्यों में
(B) 8 राज्यों में
(C) 10 राज्यों में
(D) 12 राज्यों में

5. कितने प्रकार की मिट्टी भारत में पायी जाती है?

(A) 5 प्रकार
(B) 8 प्रकार
(C) 10 प्रकार
(D) 12 प्रकार

6. भारत में सबसे कम वन क्षेत्रफल किस राज्य में है?

(A) नगालैंड
(B) मध्य प्रदेश
(C) मिजोरम
(D) अरुणाचल प्रदेश

7. भारत में सबसे अधिक वन क्षेत्रफल किस राज्य में है?

(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) अरुणाचल प्रदेश

8. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक वन क्षेत्र है?

(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) अरुणाचल प्रदेश

9. विश्व के कुल वन क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत हिस्सा भारत में है?

(A) 2.4%
(B) 2.82%
(C) 1.8%
(D) 2.2%

10. वनों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया था?

(A) 1985 में
(B) 1970 में
(C) 1990 में
(D) 1950 में

11. वन संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ?

(A) 5 जून, 1972
(B) 25 अक्टूबर, 1980
(C) 19 नवम्बर, 1986
(D) 15 नवम्बर, 1980

12. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम कब पारित हुआ?

(A) 19 नवम्बर, 1985
(B) 19 नवम्बर, 1986
(C) 19 नवम्बर, 1987
(D) 19 नवम्बर, 1989

13. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ?

(A) 19 नवम्बर, 1985
(B) 19 नवम्बर, 1986
(C) 19 नवम्बर, 1987
(D) 19 नवम्बर, 1989