पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी

1. कौन सा सागर यूरोप को अफ्रीका से अलग करता है?

(A) लाल सागर
(B) काल सागर
(C) अरब सागर
(D) भूमध्य सागर

2. किस स्थलाकृति का निर्माण हिमानी द्वारा हुआ है?

(A) लैपीज
(B) ‘यू’ आकार की घाटी
(C) ‘वी’ आकार की घाटी
(D) जल-प्रपात

3. ध्वनि प्रदूषण का मापन किस इकाई द्वारा किया जाता है?

(A) जल
(B) डेसिवल
(C) न्यूटन
(D) नैनो इकाई

4. भारत में प्रोजेक्ट टाइगर कब प्रारम्भ किया गया था?

(A) 1972 में
(B) 1973 में
(C) 1981 में
(D) 1985 में

5. दूध से दही बनने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

(A) प्रकाश-संश्लेषण
(B) आसवन
(C) किण्वन
(D) स्टेरिलाइजेशन

6. आर्सेनिक द्वारा जल-प्रदूषण किस राज्य में सर्वाधिक है?

(A) उत्तर प्रदेश में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) बिहार में
(D) पश्चिम बंगाल में

7. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत क्या है?

(A) ए.टी.पी.
(B) सूर्य-प्रकाश
(C) डी.एन.ए.
(D) आर.एन.ए.

8. वायुमंडल का कौनसा प्रमुख स्तर पृथ्वी तल के नजदीक है?

(A) समतापमंडल
(B) क्षोभमंडल
(C) मध्यमंडल
(D) आयनमंडल

9. सांगपो नदी भारत में किस नाम से जानी जाती है?

(A) गंगा
(B) यमुना
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) सिन्धु

10. कौन सा वृक्ष जैविक कीटनाशक का उत्पादक है?

(A) नीम
(B) देवदार
(C) चीड़
(D) ओक

11. किस मृदा का निर्माण लावा द्वारा होता है?

(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लैटेराइट

12. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ?

(A) वर्ष 1982
(B) वर्ष 1986
(C) वर्ष 1992
(D) वर्ष 1996

13. टाइटन किस ग्रह का प्राकृतिक उपग्रह है?

(A) वरुण ग्रह
(B) बुध ग्रह
(C) शनि ग्रह
(D) शुक्र ग्रह

14. भू-पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का महत्वपूर्ण स्रोत क्या है?

(A) सूर्य
(B) पृथ्वी
(C) चन्द्रमा
(D) शुक्र

15. ‘ग्रीन मल्फर’ किससे संबंधित है?

(A) मृदा प्रदूषण से
(B) वायु प्रदूषण से
(C) ध्वनि प्रदूषण से
(D) जल प्रदूषण से