पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
1. चिपको आंदोलन किस गांव में हुआ था?
(A) रेणी गांव
(B) मानमती
(C) थिरपाक
(D) हाट गांव
2. सामाजिक वानिकी का उद्देश्य क्या है?
(A) पर्यावरणीय, सामाजिक व ग्रामीण विकास में मदद के उद्देश्य से वनों का प्रबंधक
(B) ग्रामीण क्षेत्रों में चकवंदी
(C) वन्य प्राणियों का संरक्षण
(D) चरागाहों का विकास
3. सागरीय खरपतवार का महत्वपूर्ण स्त्रोत क्या है?
(A) क्लोरीन के
(B) ब्रोमीन के
(C) आयोडीन के
(D) लोहा के
4. अम्लीय वर्षा का कारण किसकी सान्द्रता में वृद्धि है?
(A) SO2 तथा NO2
(B) CO तथा CO2
(C) CO तथा N2
(D) धूल तथा O3
5. वायुमंडल की सबसे निचली परत क्या कहलाती है?
(A) क्षोभमंडल
(B) समतापमंडल
(C) आयनमंडल
(D) ओजोनमंडल
6. ओजोन परत की मोटाई मापने की इकाई क्या है?
(A) डेसीबल
(B) डॉब्सन इकाई
(C) पास्कल
(D) वेवर
7. ‘पृथ्वी का ऊष्मायन’ का क्या अर्थ है?
(A) ग्रीन हाउस गैसों द्वारा पृथ्वी के तापमान में वृद्धि
(B) समुद्र में ज्वार-भाटा आना
(C) घने जंगलों से वायुमंडल में गैस उत्सर्जन
(D) पवन ऊर्जा के कारण पृथ्वी के ताप में वृद्धि होना
8. परम तापक्रम पैमाना कौन सा है?
(A) सेल्सियस
(B) फारेनहाइट
(C) केल्विन
(D) इनमें से सभी
9. हवा में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है?
(A) 44%
(B) 23%
(C) 40%
(D) 21%
10. शैक (लाइकेन) क्या है?
(A) परजीवी
(B) रसायन स्वपोषी
(C) अपघटक
(D) सहजीवी
11. समुद्री शैवाल किसका महत्वपूर्ण स्रोत है?
(A) क्लोरीन
(B) ब्रोमीन
(C) आयोडीन
(D) लोहा
12. वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत कौन सी है?
(A) समतापमंडल
(B) ओजोनमंडल
(C) आयनमंडल
(D) क्षोभमंडल
13. पौधों में अर्धसूत्री विभाजन कहां होता है?
(A) मूल शीर्ष में
(B) पराग कणों में
(C) तने में
(D) पराग कोष में
14. इन्सुलिन की रासायनिक प्रकृति क्या है?
(A) विटामिन
(B) प्रोटीन
(C) वसा
(D) कार्बोहाइड्रेट
15. भारत में सबसे ज्यादा कौन सी मिट्टी पाई जाती है?
(A) काली मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) बलुई मिट्टी