पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी

1. ग्लोबल वार्मिंग के लिए कौन सी गैस उत्तरदायी है?

(A) नाइट्रोजन (N2)
(B) मेथेन (CH4)
(C) कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)
(D) सल्फर डाइऑक्साइड (SO2)

2. राजस्थान का राज्य पशु कौन सा है?

(A) बाघ
(B) गाय
(C) ऊंट
(D) भेड़

3. हवा में सबसे ज्यादा कौन सी गैस पाई जाती है?

(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन

4. राजस्थान के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या है?

(A) खनन
(B) बेकरी
(C) मुर्गीपालन
(D) कृषि

5. ग्रीष्म ऋतु का मुख्य वस्त्र क्या है?

(A) सूती
(B) रेशमी
(C) पोलिएस्टर
(D) रेयॉन

6. पर्यावरणीय असंतुलन के कारण क्या हैं?

(A) पर्यावरणीय चेतना का अभाव
(B) भौतिकवादी सोच
(C) भोगवादी प्रवृत्ति
(D) उपयुक्त सभी

7. जीवन की मूलभूत इकाई क्या है?

(A) ऊतक
(B) रक्त
(C) कोशिका
(D) प्रोटीन

8. पारितंत्र में ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत क्या है?

(A) वनस्पति
(B) सूर्य का प्रकाश
(C) परमाणु ऊर्जा
(D) भोजन

9. प्राथमिक समाजीकरण क्या है?

(A) शुरुआती आयु में परिवार एवं मित्रों से सीखना
(B) किशोरावस्था में समाज से सीखना
(C) प्राथमिक स्तर पर समाज से सीखना
(D) शिक्षकों का अनुसरण करना

10. जल चक्र को कौन नियंत्रित करता है?

(A) घास स्थल
(B) वन
(C) प्लवक
(D) उपरिरोही

11. भूतापीय ऊर्जा किस प्रकार का संसाधन है?

(A) पारम्परिक, नवीनीकृत
(B) अपारम्परिक, अनवीनीकृत
(C) अपारम्परिक, नवीनीकृत
(D) पारम्परिक, अनवीनीकृत

12. समुद्री प्रदूषण के कारण क्या नष्ट हो रहे हैं?

(A) भूमध्यरेखीय वन
(B) पतझड़ वन
(C) कोणधारी वन
(D) मैंग्रोव वन

13. बर्फ पर अंडे देने वाला पक्षी कौन सा है?

(A) आर्कटिक टर्न
(B) हमिंग बर्ड
(C) एलबैट्रास
(D) पेंग्विन

14. स्मॉग (धुंध) कैसे बनता है?

(A) धुएं तथा कोहरे से
(B) वाष्प के संघनन से
(C) कोहरा तथा NO2 से
(D) धुएं तथा CO2 से

15. ह्यूमस निर्माण में कौन सहायक है?

(A) उत्पादक
(B) अपघटक
(C) उपभोक्ता
(D) ये सभी