आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. नीति आयोग का गठन कब हुआ?

(A) 15 मार्च, 1950
(B) 1 जनवरी, 2015
(C) 17 अगस्त, 2014
(D) 1 जनवरी, 2014

2. भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट कब जारी की गई?

(A) मार्च 2000
(B) अप्रैल 2002
(C) जून 2002
(D) अप्रैल 2001

3. वर्तमान में वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) डॉ. वाई.वी. रेड्डी
(B) एन.के. सिंह
(C) विजय केलकर
(D) शक्तिकांत दास

4. राउरकेला में इस्पात कारखाने की स्थापना किसके सहयोग से की गई है?

(A) जर्मनी
(B) रूस
(C) जापान
(D) ब्रिटेन

5. ब्रेक इवन पॉइंट क्या है?

(A) जब फर्म लाभ में हो
(B) जब फर्म को हानि हो
(C) फर्म को न लाभ न हानि
(D) इनमें से कोई नहीं

6. स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की स्थापना कब हुई?

(A) 24 जनवरी, 1973
(B) 19 जनवरी, 1984
(C) 24 जनवरी, 1990
(D) 19 जनवरी, 1964

7. सेल (SAIL) की स्थापना कब की गई थी?

(A) 1974 में
(B) 1984 में
(C) 1990 में
(D) 1964 में

8. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

(A) 1959 में
(B) 1947 में
(C) 1945 में
(D) 1949 में

9. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन कौन करता है?
Question Asked : Chandigarh PCS Exam 2012

(A) रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया
(B) योजना आयोग
(C) वित्त आयोग
(D) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
(E) राष्ट्रीय आय समिति

10. प्रच्छन्न (छिपी) बेरोजगारी का परिणाम क्या होता है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

(A) लेन-देन की लागत में वृद्धि
(B) बाजार में लेन-देन की कम क्षमता
(C) कुल उत्पादन में गिरावट
(D) अनुत्पादक कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि

11. भारतीय रिजर्व बैंक में पहली सीएफओ कौन बनी है?

(A) अरुंधती भट्टाचार्य
(B) सुधा बालकृष्णन
(C) उषा अनंतसुब्रमण्यम
(D) तान्या दुबाश

12. भारत में रक्षा क्षेत्र में कितने प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष ​निवेश (FDI) की अनुमति है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2018 (I)

(A) स्वचालित मार्ग के ​जरिए 49%
(B) सरकारी मार्ग के जरिए 26%
(C) स्वचालित मार्ग के ​जरिए 26% और उसके परे सरकारी मार्ग के जरिए 49% तक
(D) स्वचालित मार्ग के ​जरिए 75%

13. रोजगार के मामले में, भारत सरकार का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम कौन है?
Question Asked : MP Police Constable (General Duty) Exam 2017

(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) भारतीय थलसेना
(C) इंडिया पोस्ट
(D) भारतीय रेलवे

14. राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत कहाँ से हुई?

(A) जयपुर, राजस्थान
(B) झुंझुनू, राजस्थान
(C) मुबंई, महराष्ट्र
(D) गांधी नगर, गुजरात

15. राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत कब हुई?

(A) 7 मई, 2018
(B) 8 मार्च, 2018
(C) 8 मई, 2018
(D) 7 मार्च, 2018