आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. अंगूर की खेती कहां होती है?

(A) 5 राज्यों में
(B) 8 राज्यों में
(C) 10 राज्यों में
(D) 12 राज्यों में

2. विश्व में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?
Question Asked : SSC CHSL 2015

(A) ब्राजील
(B) पेरू
(C) अर्जेंटीना
(D) भारत

3. कॉफी उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है?

(A) पहला स्थान
(B) तीसरा स्थान
(C) छठवां स्थान
(D) आठवां स्थान

4. काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?

(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनांडु
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) केरल

5. भारत में सबसे ज्यादा किस फल की खेती की जाती है?

(A) केला
(B) आम
(C) सेब
(D) नारियल

6. भारत में किस फल की खेती सबसे अधिक होती है?

(A) केला
(B) आम
(C) सेब
(D) नारियल

7. भारत में कितने पिन कोड जोन है?

(A) 5 जोन
(B) 8 जोन
(C) 9 जोन
(D) 10 जोन

8. विश्व में सबसे ज्यादा केले का उत्पादन कहां होता है?

(A) चीन
(B) भारत
(C) जापान
(D) फिलीपींस

9. भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह कौन सा है?

(A) मुम्बई
(B) कोलकाता
(C) विशाखापट्टनम
(D) कोच्चि

10. किस रेल का रूट सबसे लम्बा है?

(A) हिमसागर एक्सप्रेस
(B) विवेक एक्सप्रेस
(C) नवयुग एक्सप्रेस
(D) केरल संपर्कक्रांति एक्सप्रेस

11. भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है?

(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) चेन्नई
(D) कोलकाता

12. भारत की आर्थिक राजधानी किसे कहते है?

(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) चेन्नई
(D) कोलकाता

13. भारत में कुल कितने स्टॉक एक्सचेंज हैं?

(A) 20
(B) 21
(C) 23
(D) 25

14. राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है?

(A) वित्त मंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) योजना मंत्री
(D) लोकसभा में विपक्ष का नेता

15. भारत में वित्त आयोग का कार्यकाल कितना है?

(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 7 वर्ष