आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. सिंडिकेट बैंक के एमडी व सीईओ कौन है?

(A) मृत्युंजय महापात्र
(B) अजय दास
(C) जयंत मेमन मैथ्यू
(D) अजय विपन नानावती

2. राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : Bank of India Credit Officer Exam 2018

(A) लखनऊ
(B) आगरा
(C) वाराणसी
(D) कानपुर
(E) चेन्नई

3. फेडरल बैंक का मुख्यालय कहां है?
Question Asked : Bank of India Credit Officer Exam 2018

(A) चेन्नई, तमिलनाडु
(B) मुम्बई, महाराष्ट्र
(C) अलवा, केरल
(D) त्रिशूर, केरल
(E) मनीपाल, कर्नाटक

4. अमेरिका पर कितना कर्ज है?

(A) 537,458,000,000 डॉलर
(B) 18,624,000,000,000 डॉलर
(C) 7,852,460,000,000 डॉलर
(D) 3,516,200,000,000

5. पाकिस्तान पर कितना कर्ज है?

(A) 70 अरब डॉलर
(B) 79 अरब डॉलर
(C) 80 अरब डॉलर
(D) 89 अरब डॉलर

6. भारत पर विश्व बैंक का कितना कर्ज है?

(A) 100 अरब डॉलर
(B) 103 अरब डॉलर
(C) 110 अरब डॉलर
(D) 150 अरब डॉलर

7. ‘गो टू विलेज’ मिशन किस प्रदेश में शुरू किया गया?

(A) आंन्ध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) मणिपुर

8. न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की पहली महिला अध्यक्ष कौन चुनी गई हैं?

(A) क्लारा जेटकिन
(B) स्टेसी कनिंघम
(C) एडेना फ्राइडमैन
(D) नवानेथम पिल्लई

9. दुनिया के अमीर देशों में भारत का स्थान कौन सा है?

(A) 5वां स्थान
(B) 6वां स्थान
(C) 7वां स्थान
(D) 8वां स्थान

10. कच्चा इस्पात उत्पादन में भारत का स्थान क्या है?

(A) पहले स्थान पर
(B) दूसरे स्थान पर
(C) तीसरे स्थान पर
(D) चौथे स्थान पर

11. परमाणु शक्ति संयंत्रों में से किसकी क्षमता सर्वाधिक है?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018

(A) कैगा
(B) कलपक्कम
(C) काकरापाड़ा
(D) कुडनकुलम

12. किस राज्य में गन्ने की प्रति एकड़ उत्पादन अधिकतम है?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018

(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश

13. कुल जनसंख्या तथा कुल कृषि क्षेत्र के अनुपात को क्या कहते है?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018

(A) गणितीय घनत्व
(B) कृषि घनत्व
(C) आर्थिक घनत्व
(D) कायिक घनत्व

14. जनसंख्या वृद्धि के लॉजिस्टिक वक्र सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया था?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018

(A) सैड्लर ने
(B) डबलडे ने
(C) द-कास्त्रो ने
(D) पर्ल, रीड ने

15. उद्यमिता विकास सूचकांक में भारत का स्थान क्या है?

(A) 20वां स्थान
(B) 25वां स्थान
(C) 26वां स्थान
(D) 36वां स्थान