आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. एम्फी (Amfi) के चेयरमैन कौन है?

(A) चंदा कोचर
(B) ए. बालासुब्रमण्यम
(C) गिरीश चंद्र चतुर्वेदी
(D) निमेश शाह

2. दुनिया का सबसे अमीर आदमी का नाम क्या है?

(A) बिल गेट्स
(B) वारेन बफेट
(C) जेफ बेजोस
(D) मार्क जकरबर्ग

3. आरबीआई का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) कोलकाता
(B) मुंबई
(C) चंडीगढ़
(D) नई दिल्ली

4. भारत के सबसे अमीर आदमी कौन है?

(A) क्लोनजी मिस्त्री
(B) अजीम प्रेमजी
(C) मुकेश अंबानी
(D) बालकृष्ण

5. आईसीआईसीआई बैंक की फुल फॉर्म क्या है?

(A) Industrial Credit and Investment Company of India
(B) Industrial Credit and Investment Corporation of INR
(C) Industrial Credit and Investment Corporation of India
(D) International Credit and Investment Corporation of India

6. आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना कब हुई थी?

(A) जून 1984
(B) जूलाई 1994
(C) जून 1994
(D) जूलाई 1984

7. आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ/एमडी कौन है?

(A) वेणुगोपाल धूत
(B) चंदा कोचर
(C) संदीप बख्शी
(D) एन.एस. कानन

8. विश्व की सबसे महंगी मुद्रा कौनसी है?

(A) बहरीन दिनार Bahraini Dinar
(B) कुवैती दिनार Kuwaiti Dinar
(C) ईरानी रियाल Iranian Rial
(D) गिनी फ्रैंक Guinean Franc

9. स्टार्टअप इंडिया योजना कब शुरू की गई थी?

(A) वर्ष 2015
(B) वर्ष 2016
(C) वर्ष 2017
(D) वर्ष 2018

10. पूर्वोत्तर परिषद का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के प्रधानमन्त्री
(C) केन्द्रीय गृह मंत्री
(D) केन्द्रीय राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार), पूवोत्तर क्षेत्र विकास मन्त्रालय

11. समग्र जल प्रबंधन सूचकांक में प्रथम स्थान किस राज्य का है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र

12. नेहरू महालनोबिस मॉडल किस पंचवर्षीय योजना में की गई थी?

(A) पहली पंचवर्षीय योजना
(B) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(C) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(D) सातवीं पंचवर्षीय योजना

13. G7 में कितने सदस्य देश हैं?

(A) 5 देश
(B) 7 देश
(C) 9 देश
(D) 10 देश

14. जनगणना 2011 के अनुसार किस राज्य में जनसंख्या वृद्धि कम हुई है?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) मणिपुर
(B) मिजोरम
(C) त्रिपुरा
(D) नागालैंड

15. आईसीआईसीआई बैंक का मालिक कौन है?

(A) वेणुगोपाल धूत
(B) चंदा कोचर
(C) संदीप बख्शी
(D) एन.एस. कानन