आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष कौन है?

(A) पी.के. सिंह
(B) तुषार मेहता
(C) अनिल कुमार चौधरी
(D) सोमा मंडल

2. NEFT में कितना समय लगता है?
3. RTGS में कितना समय लगता है?
4. RTGS करने का समय क्या है?
5. आरटीजीएस (RTGS) का मतलब क्या होता है?
6. डाकघर बचत खाते में कितना न्यूनतम बैलेंस अनिवार्य किया गया है?

(A) ₹ 100 का
(B) ₹ 500 का
(C) ₹ 1000 का
(D) ₹ 2000 का

7. RBI के शब्दकोश कौन से दो नए शब्द जोड़े गये है?
8. DBS बैंक फुल फॉर्म इन हिंदी
9. DBS बैंक का मुख्यालय कहां है?

(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) सिंगापुर
(D) जापान

10. अटल नवप्रवर्तन मिशन (AIM) किसके अधीन है?
Question Asked : UPSC Pre Exam 2019

(A) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
(B) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
(C) नीति आयोग
(D) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय

11. लोक वित्त प्रबंधन प्रणाली (PFMS) का संचालन कौन करता है?

(A) वित्तीय सेवा विभाग
(B) शासकीय लेखा एवं वित्त संस्थान
(C) महालेखा नियंत्रक
(D) राष्ट्रीय वित्त प्रबंधन संस्थान

12. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट क्या है?
13. स्वामीनाथन आयोग कब बना था?

(A) अक्टूबर 1903 में
(B) नवंबर 2004 में
(C) अक्टूबर 1909 में
(D) जनवरी 2005 में

14. भारतीय खाद्य निगम की स्थापना कब हुई थी?

(A) 4 जनवरी 1956
(B) 14 जनवरी 1965
(C) 24 जनवरी 1965
(D) 15 जनवरी 1966

15. इनाम (eNAM) पोर्टल क्या है?