आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई थी?

(A) 11 अप्रैल 1930, कोलकाता
(B) 1 अप्रैल 1933, मुंबई
(C) 1 अप्रैल 1935, कोलकाता
(D) 11 अप्रैल 1953, मुंबई

2. भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नरों के नाम क्या है?

(A) एम.के. जैन
(B) बी पी कानूनगो
(C) विराल वी आचार्य
(D) एन.एस. विश्वनाथन
(E) उपयुक्त सभी

3. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर कौन है?

(A) रघुराम राजन
(B) उर्जित पटेल
(C) अरुण जेटली
(D) अरुंधती भट्टाचार्य

4. अमिताभ बच्चन की संपत्ति कितनी है?

(A) 5 अरब रुपये
(B) 10 अरब रुपये
(C) 12 अरब रुपये
(D) 15 अरब रुपये

5. मिथुन चक्रवर्ती की संपत्ति कितनी है?

(A) 240 करोड़ रुपए
(B) 250 करोड़ रुपए
(C) 258 करोड़ रुपए
(D) 285 करोड़ रुपए

6. शिवराज सिंह चौहान की संपत्ति कितनी है?

(A) 5.27 करोड़ रुपए
(B) 6.27 करोड़ रुपए
(C) 6.72 करोड़ रुपए
(D) 7.27 करोड़ रुपए

7. संजय दत्त की संपत्ति कितनी है?

(A) 100 करोड़
(B) 200 करोड़
(C) 300 करोड़
(D) 400 करोड़

8. सनी देओल की संपत्ति कितनी है?

(A) 400 करोड़
(B) 450 करोड़
(C) 500 करोड़
(D) 800 करोड़

9. रतन टाटा का जन्म कब हुआ था?

(A) 29 नवंबर 1993
(B) 4 जुलाई 1966
(C) 28 दिसंबर 1937
(D) 28 दिसंबर 1967

10. नरेंद्र मोदी की कुल संपत्ति कितनी है?

(A) 1.50 करोड़
(B) 2.00 करोड़
(C) 2.28 करोड़
(D) 3.58 करोड़

11. रतन टाटा की कुल संपत्ति कितनी है?

(A) 55,000 करोड़ रुपये से ज्यादा
(B) 77,000 करोड़ रुपये से ज्यादा
(C) 88,000 करोड़ रुपये से ज्यादा
(D) 100,000 करोड़ रुपये से ज्यादा

12. सचिन तेंदुलकर की संपत्ति कितनी है?

(A) 500 करोड़ से ज्‍यादा
(B) 784 करोड़ से ज्‍यादा
(C) 885 करोड़ से ज्‍यादा
(D) 1000 करोड़ से ज्‍यादा

13. बिल गेट्स की संपत्ति कितनी है?

(A) 50 बिलियन डॉलर
(B) 80 बिलियन डॉलर
(C) 90 बिलियन डॉलर
(D) 100 बिलियन डॉलर

14. सुकन्या समृद्धि योजना कब लागू हुई?

(A) 4 दिसंबर, 2014
(B) 22 दिसंबर, 2014
(C) 22 जनवरी, 2015
(D) 22 दिसंबर, 2015

15. यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1960
(B) वर्ष 1965
(C) वर्ष 1969
(D) वर्ष 1979