आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. नवरत्न कंपनियों की संख्या कितनी है?

(A) 15 कंपनियां
(B) 16 कंपनियां
(C) 18 कंपनियां
(D) 20 कंपनियां

2. मिनीरत्न कंपनियों की संख्या कितनी है?

(A) 65 कंपनियां
(B) 74 कंपनियां
(C) 84 कंपनियां
(D) 78 कंपनियां

3. नोट छापने का कागज कहां से आता है?

(A) महाराष्ट्र स्थित करंसी नोट प्रेस
(B) मध्य प्रदेश स्थित होशंगाबाद पेपर मिल
(C) आयातित कागज
(D) उपयुक्त सभी से

4. भारत में नोट छापने का कारखाना कहाँ है?

(A) नई दिल्ली और नोएड़ा
(B) नई दिल्ली, नोएड़ा और जयपुर
(C) नई दिल्ली, नोएड़ा, जयपुर और मुबंई
(D) देवास, नासिक, सालबोनी और मैसूर

5. बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है?

(A) नासिक में
(B) देवास में
(C) नोएडा में
(D) मुम्बई में

6. स्टॉक एक्सचेंज में कौन सट्टेबाज है?
Question Asked : Chhattisgarh Pre D.Ed Exam 2018

(A) तेजड़िया
(B) मंदड़िया
(C) स्टैग
(D) ये सभी

7. ट्राईफेड (TRIFED) का पूरा नाम क्या है?

(A) भारतीय जनजातीय विकास संघ
(B) जनजातीय सहकारी विकास परिसंघ
(C) भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास परिसंघ
(D) भारतीय जनजातीय सहकारी विकास परिसंघ

8. ट्राईफेड के अध्यक्ष कौन है?

(A) प्रतिभा ब्रह्मा
(B) नंद कुमार साय
(C) रमेश चंद मीणा
(D) पी.जे. कुरियन

9. भारत के किस राज्य की तटरेखा सबसे लम्बी है?
Question Asked : Chhattisgarh Pre D.Ed Exam 2018

(A) गुजरात
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु

10. द एल्डर (The Elders) अंतरराष्ट्रीय संगठन के अध्यक्ष कौन है?

(A) कोफी अन्नान
(B) मैरी रॉबिन्सन
(C) नरेंद्र मोदी
(D) डेविड नुस्बाम

11. शाहरुख खान की कुल संपत्ति कितनी है?

(A) 250 करोड़
(B) 279 करोड़
(C) 300 करोड़
(D) 379 करोड़

12. गूगल के सीईओ कौन है?

(A) लेरी पेज
(B) सुंदर पिचाई
(C) सत्य नडेला
(D) सर्गी ब्रिन

13. रिजर्व बैंक के गवर्नर का कार्यकाल कितना होता है?

(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 6 वर्ष

14. भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

(A) 19 जून 1969
(B) 09 जुलाई 1969
(C) 19 जुलाई 1969
(D) 19 अगस्त 1969

15. आरबीआई का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?

(A) वर्ष 1935
(B) वर्ष 1945
(C) वर्ष 1949
(D) वर्ष 1994