आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. भारत का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन कौन सा है?

(A) पटना जंक्शन
(B) कानपुर सेंट्रल
(C) कल्याण रेलवे स्टेशन
(D) वाराणसी जंक्शन

2. भारत का पहला जेनेटिक बैंक कहाँ स्थित है?

(A) कोलकाता
(B) हैदराबाद
(C) मुंबई
(D) नई दिल्ली

3. भारत का डिजिटल लेनदेन में सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक बैंक कौनसा है?

(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) बैंक ऑफ बड़ौदा
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) आईसीआईसीआई बैंक

4. केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण के अध्यक्ष कौन है?

(A) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
(B) न्यायमूर्ति गीता मित्तल
(C) न्यायमूर्ति एल. नरसिम्हा रेड्डी
(D) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा

5. एसोचैम (ASSOCHAM) के महासचिव कौन है?

(A) डी.एस. रावत
(B) संदीप जजोदिया
(C) बालकृष्ण गोयनका
(D) उदय कुमार वर्मा

6. भारत का पहला सुरंग के अंदर रेलवे स्टेशन कहां पर बनेगा?

(A) मध्य प्रदेश
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) हिमाचल प्रदेश

7. विश्व का शीर्ष ब्रांड कौन सा है?

(A) गूगल
(B) अमेजन
(C) फेसबुक
(D) एप्पल

8. मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना किस राज्य ने शुरू की है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश

9. स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की स्थापना कब हुई?

(A) 19 जनवरी 1945
(B) 1 अक्टूबर 1918
(C) 9 फरवरी 1945
(D) 19 जनवरी 1954

10. राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के सीएमडी कौन है?

(A) अंबिका प्रसाद पंडा
(B) प्रदोष कुमार रथ
(C) चंदा कोचर
(D) बीआर रेड्डी

11. दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे पुल कौन सा है?

(A) डैन्यांग-कुनशान ग्रैंड पुल
(B) वेम्बनाद रेल पुल
(C) डिबांग नदी पुल
(D) हांगकांग-झुहाई-मकाऊ पुल

12. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के नये अध्यक्ष कौन है?

(A) सुधीर मित्तल
(B) अशोक कुमार गुप्ता
(C) देवेन्द्र कुमार सीकरी
(D) आदित्य पुरी

13. 15वां प्रवासी भारतीय दिवस 2019 की थीम क्या है?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) नए भारत के निर्माण में प्रवासी भारतीयों की भूमिका
(B) प्रवासी भारतीयों की भारत में वापसी की योजना
(C) भारत निर्माण में प्रवासी भारतीयों का वित्त योगदान
(D) भारत निर्माण में प्रवासी भारतीयों की अबतक की भूमिका

14. वैश्विक शांति सूचकांक 2018 में भारत का कौनसा स्थान है?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) 136वाँ
(B) 137वाँ
(C) 138वाँ
(D) 134वाँ

15. ई गवर्नमेंट सूचकांक 2018 में भारत का कौनसा स्थान है?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) 90वाँ
(B) 95वाँ
(C) 96वाँ
(D) 99वाँ