आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. भारत के किस राज्य को धान का कटोरा कहा जाता है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) उड़ीसा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़

2. भारत का कौनसा राज्य चीनी का कटोरा नाम से जाना जाता है?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) हरियाणा

3. नीति (NITI) फुल फॉर्म इन हिंदी क्या है?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) नेशनल इंटरनल ट्रेड इंफॉर्मेशन (राष्ट्रीय आन्तरिक व्यापार सूचना)
(B) नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान)
(C) नेशनल इंटिग्रेटेड ट्रीटि इंस्टीट्यूट (राष्ट्रीय समेकित संधि संस्थान)
(D) नेशनल इंटेलेक्चुअल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (राष्ट्रीय बौद्धिक ट्रेनिंग संस्थान)

4. लीड बैंक (Lead Bank) की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1965
(B) वर्ष 1967
(C) वर्ष 1969
(D) वर्ष 1996

5. लीड बैंक योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या है?

(A) बड़े बैंकों को जिले में अपना कार्यालय खोलना।
(B) राष्ट्रीयकृत बैंकों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हो।
(C) प्रत्येक बैंक संघन विकास के लिए पृथक जिलों को अपनाएँ।
(D) सभी बैंक अपने पास जमा राशि जुटाने के लिए गहन प्रयास करें।

6. बांग्लादेश में हिंदू की आबादी कितनी है?

(A) 1.00 करोड़
(B) 1.70 करोड़
(C) 3.70 करोड़
(D) 7.00 करोड़ राज्य

7. थारू जनजाति किस प्रदेश में निवास करती है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) झारखंड
(D) मध्य प्रदेश

8. उत्तर प्रदेश के कौन से जिले की जनजाति शोरा नृत्य करती है?
Question Asked : UPPCS 2014

(A) ललितपुर
(B) गोरखपुर
(C) इलाहाबाद
(D) कानपुर

9. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक जनजाति कौनसी निवास करती हैं?
Question Asked : UPPCS 2014

(A) थारू
(B) गोंड
(C) चेरो
(D) खरवार

10. कौन सी जनजाति दीपावली को शोक के रूप में मनाती है?
Question Asked : UPPCS 2014

(A) थारू
(B) सहरिया
(C) परहिया
(D) वैगा

11. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति कौन सी है?
Question Asked : UPPCS 2014

(A) थारू
(B) गोंड
(C) चेरो
(D) खरवार

12. उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला कौन सा जिला है?

(A) सोनभद्र
(B) मिर्जापुर
(C) खीरी
(D) गोरखपुर

13. महिला समृद्धि योजना कब शुरू हुई?

(A) 2 मार्च 1993
(B) 2 अक्टूबर 1993
(C) 22 अक्टूबर 1993
(D) 20 मार्च 1993

14. नीति आयोग में सदस्यों की संख्या कितनी होती है?

(A) 5 सदस्य
(B) 9 सदस्य
(C) 10 सदस्य
(D) 12 सदस्य

15. विश्व का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?

(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)
(B) इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (आईसीबीसी)
(C) चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक (सीसीबी)
(D) एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना (एसीबी)