आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. भारत पर कितना विदेशी कर्ज है 2019 में?

(A) 54,90,763 करोड़ रुपए
(B) 82,03,253 करोड़ रुपए
(C) 85,03,253 करोड़ रुपए
(D) 92,38,235 करोड़ रुपए

2. भारत पर विश्व बैंक का कितना कर्ज है?

(A) $85.5 बिलियन
(B) $100 बिलियन
(C) $102.1 बिलियन
(D) $205.8 बिलियन

3. भारत में बेरोजगारी का प्रतिशत कितना है?

(A) 2 प्रतिशत
(B) 2.5 प्रतिशत
(C) 3.5 प्रतिशत
(D) 4.5 प्रतिशत

4. भारत में कितने लोग बेरोजगार है?

(A) 2 करोड़ से अधिक
(B) 2.5 करोड़ से अधिक
(C) 3 करोड़ से अधिक
(D) 5 करोड़ से अधिक

5. सबसे अधिक बार बजट किसने पेश किया?

(A) पी. चिदंबरम
(B) लालूप्रसाद यादव
(C) मोरारजी देसाई
(D) प्रणब मुखर्जी

6. भारत का अंतिम अलग रेल बजट किसने पेश किया?

(A) ममता बनर्जी
(B) लालूप्रसाद यादव
(C) सुरेश प्रभु
(D) जॉन मथाई

7. रेल बजट को आम बजट में कब शामिल किया गया?

(A) वर्ष 2015
(B) वर्ष 2016
(C) वर्ष 2017
(D) वर्ष 2018

8. भारत में बजट कब पेश किया जाता है?

(A) 28 फरवरी
(B) 29 फरवरी
(C) 1 फरवरी
(D) 31 मार्च

9. स्वतंत्र भारत का पहला रेल बजट किसने प्रस्तुत किया था?

(A) जेम्स विल्सन
(B) आर के षणमुखम शेट्टी
(C) जॉन मथाई
(D) मोरारजी देसाई

10. स्वयं (SWAYAM) क्या है?

(A) एक ऐसा नेटवर्क है, जिसका उद्देश्य वैश्विक (विश्वस्तरीय) उत्कृष्टता की दिशा में वैज्ञानिकों और उद्यमियों की निपुणता निकाय (टैलेंट पूल) तैयार करना है
(B) राष्ट्रीय मंच पर व्यापक मुक्त ऑनलाइन पाठ्यक्रमों (MOOCs) की एक पहल
(C) शिक्षा में लड़कियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक सशक्तीकरण योजना
(D) एक ऐसी योजना, जो तकनीकी शिक्षा जारी रखने के लिए दिव्यांग बच्चों (नि:शक्तजनों) की सहायता करती है।

11. आयकर सेतु (Aaykar Setu) क्या है?

(A) यह GST से संबंधित सार्वजनिक क्षेत्रक परिदान में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए एक क्रियाविधि है।
(B) मोबाइल ऐप के प्रयोग से यह कारों के आॅनलाइन भुगतान को सुगम बनाता है।
(C) यह एक संचार कार्यनीति है, जो सूचनाएँ एकत्र करने एवं कर बकायादारों के आंकड़े बनाने के लिए अभिकल्पित की गई है।
(D) यह इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग तथा आयात और निर्यात घोषणाओं के प्रक्रमण को सुकर (सक्षम) बनाता है।

12. बेरोजगारी की प्राकृतिक दर प्राक्कल्पना की हिमायत किसने की थी?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) मिल्टन फ्रीडमैन
(B) एडल्ब्ल्यू फिलिप्स
(C) जेएम कीन्स
(D) आरजी लिप्सी

13. बिहार में किस प्रकार के उद्योगों की प्रत्याशा एवं संभावनाएं हैं?

(A) तेल-शोधनागार
(B) वन-आधारित उद्योग
(C) बालुका-खनन उद्योग
(D) कृषि-आधारित उद्योग

14. बिहार में जूट उत्पादन में अग्रणी जिला कौन है?

(A) किशनगंज
(B) मधुबनी
(C) पटना
(D) बक्सर

15. किस खनिज के उत्पादन में भारत विश्व में अग्रणी है?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) चादरी अभ्रक
(B) ताँबा
(C) जिप्सम
(D) लौह अयस्क