आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. दुर्लभ मुद्रा (Hard Currency) किसे कहते हैं?

(A) ऐसी मुद्रा जो ऋण के बदले चुकाई जाती हो
(B) ऐसी मुद्रा जो सोने के रूप में हो
(C) ऐसी मुद्रा जो आसानी से उपलब्ध हो
(D) ऐसी मुद्रा जो आसानी से उपलब्ध न हो

2. भारत की सिलिकॉन घाटी कहाँ स्थित है?

(A) हैदराबाद
(B) मुम्बई
(C) बेंगलुरु
(D) चेन्नई

3. भारत की सिलिकॉन वैली किसे कहा जाता है?

(A) हैदराबाद
(B) मुम्बई
(C) बेंगलुरु
(D) चेन्नई

4. ग्राम प्रहरी का वेतन कितना है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) 1500 रुपये
(B) 2000 रुपये
(C) 2500 रुपये
(D) 3000 रुपये

5. सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला राज्य कौन सा है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) मिजोरम
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

6. भारत का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक राज्य कौन सा है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात

7. राष्ट्रीय वयोश्री योजना की शुरुआत किस जिले से हुई?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) नेल्लोर
(B) नासिक
(C) रायपुर
(D) नागपुर

8. सेबी के अध्यक्ष का कार्यकाल कितना होता है?

(A) 3 वर्ष या 60 वर्ष
(B) 4 वर्ष या 65 वर्ष
(C) 5 वर्ष या 65 वर्ष
(D) 5 वर्ष या 70 वर्ष

9. दीवाली पर अहीर समुदाय कौन सा नृत्य करते है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) छपेली
(B) पाई डांडा
(C) भगौड़िया
(D) नटवाड़ी

10. उत्तर प्रदेश में कौन सा शहर चर्मोद्योग की राजधानी कहलाता है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) आगरा
(B) कानपुर
(C) इटावा
(D) सीतापुर

11. भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का कितने प्रतिशत है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) 12 प्रतिशत
(B) 14 प्रतिशत
(C) 15 प्रतिशत
(D) 17 प्रतिशत

12. एपीईडीए (APEDA) का फुल फॉर्म क्या है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) डेयरी और सहयोगी उत्पादों के निर्माता और निर्यातकों की एसोसिएशन
(B) कृषि उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण
(C) संसाधित खाद्य निर्यातकों की एसोसिएशन
(D) कृषि और संसाधित खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण

13. भारत में आम का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश

14. भारत में तीसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार

15. भारत में सिक्कों की ढलाई का अधिकार किसके पास है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) भारत सरकार
(D) भारत की सुरक्षा मुद्रण और मीटिंग निगम लिमिटेड