आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. ‘अर्थशास्त्र धन का विज्ञान है’ किसने कहा है?
Question Asked : SSC Combined Matric Level 2008

(A) रोबिन्स
(B) जी. एस. मिल
(C) एडम स्मिथ
(D) कीन्स

2. वितरण का सिद्धांत किससे सं​बंधित है?
Question Asked : SSC Section Officer 2001

(A) परिसम्पतियों का वितरण
(B) आय का विवरण
(C) कारक अदायगियों का वितरण
(D) आय तथा धन के वितरण में समानता

3. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से भारत ने सर्वाधिक प्रगति किसमें की है?

(A) चावल के उत्पादन में
(B) दालों के उत्पादन में
(C) पटसन के उत्पादन में
(D) गेहूं के उत्पादन में

4. भारत में किस फल का उत्पादन सबसे अधिक होता है?

(A) आम
(B) केला
(C) पपीता
(D) अंगूर

5. भारतीय जीवन बीमा निगम का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

(A) 19 जनवरी, 1956
(B) 3 फरवरी, 1958
(C) 1 सितम्बर, 1956
(D) 16 सितम्बर, 1954

6. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना कब हुई थी?

(A) 20 मार्च, 1960
(B) 3 फरवरी, 1958
(C) 19 जनवरी, 1956
(D) 16 सितम्बर, 1954

7. जीवन बीमा निगम किसका एक उदाहरण है?

(A) व्यावसायिक बैंक का
(B) विकास बैंक का
(C) निवेश बैक का
(D) सहकारी बैंक

8. भद्रावती लौह इस्पात उत्पादन केंद्र किस राज्य में है?

(A) कर्नाटक
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) बिहार

9. भद्रावती लौह इस्पात कहाँ स्थित है?

(A) भद्रावती नदी पर
(B) भद्रा नदी पर
(C) तुंग नदी पर
(D) तुंगभद्रा नदी पर

10. भारत का सर्वाधिक पटसन उत्पादक राज्य कौन सा है?

(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) बिहार
(C) तमि​लनाडु
(D) पश्चिम बंगाल

11. मुण्डा जनजातियां कहाँ अधिक बसी है?

(A) मध्य प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) असम में
(D) बिहार में

12. राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान कहाँ स्थित है?

(A) बेंगलुरु में
(B) छोटा नागपुर में
(C) देहरादून में
(D) नागपुर में

13. WTO की स्थापना कब हुई?

(A) 1 जनवरी, 1994
(B) 1 जनवरी, 1995
(C) 2 जनवरी, 1996
(D) 5 जनवरी, 1997

14. नाबार्ड (NABARD) का फुल फॉर्म क्या है?

(A) National Bank for Agriculture Rural Development
(B) National Agriculture Bank and Rural Development
(C) National Bank for Agriculture and Rural Development
(D) National Bank for Agriculture with Rural Development

15. नाबार्ड (NABARD) किसको उधार देता है?

(A) कृषि के व्यष्टि को
(B) ग्रामीण विकास के संस्थाओं को
(C) कृषि एवं ग्रामीण विकास के बैंकों को
(D) कृषि के लिए राज्य सरकारों को