आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. जनांकिकी का जनक कौन है?

(A) माल्थस
(B) निमकॉफ
(C) गोल्डन
(D) क्रॉबर

2. राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना कब हुई थी?

(A) 20 दिसम्बर, 1995
(B) 6 अगस्त, 1952
(C) 27 अगस्त, 2000
(D) 1 जून, 2005

3. आर्थिक नियोजन से क्या अभिप्राय है?
4. आर्थिक विकास किसे कहते हैं?
5. राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की स्थापना कब हुई?

(A) 20 दिसम्बर, 1995
(B) 1 जून, 2005
(C) 27 अगस्त, 2000
(D) 18 अक्टूबर, 2008

6. राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1945 में
(B) वर्ष 1950 में
(C) वर्ष 1960 में
(D) वर्ष 1970 में

7. ‘तमिल अकादमी’ की स्थापना किस राज्य में की गयी है?

(A) महाराष्ट्र
(B) पश्चिम बंगाल
(C) दिल्ली
(D) तमिलनाडु

8. ‘एक विरासत को अपनाओ अपनी धरोहर अपनी पहचान’ योजना किसकी है?

(A) पर्यटन मंत्रालय
(B) संस्कृति मंत्रालय
(C) भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (ASI)
(D) उपयुक्त सभी

9. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किसके द्वारा की जाती है?

(A) नीति आयोग
(B) केंद्रीय सांख्यकी संगठन
(C) कृषि मंत्रालय
(D) वित्त मंत्रालय

10. वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद को कैसे मापा जाता है?
11. सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का क्या अर्थ है?
12. राष्ट्रीय आय समिति का गठन कब हुआ था?

(A) वर्ष 1947 में
(B) वर्ष 1949 में
(C) वर्ष 1950 में
(D) वर्ष 1951 में

13. भारत की पहली ड्राइवर-रहित मेट्रो रेल कहां चलाई गई है?

(A) लखनऊ
(B) कोलकाता
(C) जयपुर
(D) दिल्ली

14. हिंदू वृद्धि दर किससे संबंधित है?
Question Asked : UPPSC 2000

(A) प्रति व्यक्ति आय
(B) राष्ट्रीय आय
(C) जनसंख्या
(D) साक्षरता

15. केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : SSC Sec. Officer 2007

(A) 2 मई, 1950
(B) 2 मई, 1951
(C) 2 जून, 1951
(D) 22 जून, 1951