आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. गिफिन वस्तु के लिए मांग वक्र की प्रकृति कैसी होती है?
Question Asked : SSC CGL 2007

(A) ऊपर की ओर बढ़ता हुआ
(B) नीचे की ओर गिरता हुआ
(C) मात्रा अक्ष के समानांतर
(D) मूल्य अक्ष के समानांतर

2. एक अपवादात्मक मांग वक्र किस ओर बढ़ता है?
Question Asked : SSC T.A. 2009

(A) दांयी ओर
(B) दांयी ओर नीचे
(C) क्षैतिज की ओर
(D) ऊर्ध्वाधर

3. इच्छाएं कब मांग बन जाती है?
Question Asked : SSC CGL 2010

(A) क्रय करने की योग्यता (क्षमता)
(B) खरीदने की आवश्यकता
(C) खरीदने की इच्छा
(D) उत्पाद की उपयोगिता

4. पूरक वस्तुओं की मांग को किस नाम से जाना जाता है?
Question Asked : SSC (10 + 2) 2014

(A) संयुक्त मांग
(B) व्युत्पन्न मांग
(C) प्रत्यक्ष मांग
(D) प्रति मांग

5. मूल्य भेदभाव कब सहायक होगा?
Question Asked : SSC LDC 2005

(A) जब दो बाजारों के लिए मांग लोच अलग-अलग हो
(B) जब दो बाजारों के लिए मांग लोच समान हो
(C) जब दो बाजारों के लिए आपूर्ति लोच अलग-अलग हो
(D) जब दो बाजारों के लिए आपूर्ति लोच समान हो

6. व्यावसायिक चक्र की किस अवस्था में सूची स्टॉक अधिकतम होगा?
Question Asked : SSC CHSL 2017

(A) तेजी
(B) गिरावट (डिप्रेशन)
(C) मंदी
(D) सुधार

7. मूल्य विश्लेषण में ‘समय पक्ष’ को किसने शामिल किया?
Question Asked : SSC CHSL (10 + 2) LDC, DEO, & PA/SA, 2015

(A) जे. एम. कीन्स
(B) अल्फ्रेड मार्शल
(C) जे. एस. मिल
(D) जे. आर. हिक्स

8. बाजार में संतुलन मूल्य किसके द्वारा निर्धारित होता है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I. 2015

(A) सीमांत लागत और औसत लागत के बीच समानता पर
(B) कुल लागत और कुल राजस्व के बीच समानता पर
(C) औसत लागत और औसत राजस्व के बीच समानता पर
(D) सीमांत लागत और सीमांत राजस्व के बीच समानता पर

9. प्रभावी मांग किस पर निर्भर करती है?
Question Asked : SSC CHSL Data Entry Operator & LDC, 2008

(A) पूंजी निर्गत अनुपात
(B) निर्गत पूंजी अनुपात
(C) कुल व्यय
(D) आपूर्ति मूल्य

10. मांग निर्मित करने के लिए क्या आवश्यक है?
Question Asked : SSC Combined Matric Level, 2008

(A) उत्पादन
(B) मूल्य
(C) आय
(D) आयात

11. किसी फर्म की संतुलन अवस्था निर्धारित कब होगी?
Question Asked : SSC (10 + 2) Level DEO & LDC, 2013

(A) सीमांत राजस्व – औसत लागत
(B) सीमांत राजस्व – औसत राजस्व
(C) सीमांत राजस्व – सीमांत लागत
(D) सीमांत लागत – औसत लागत

12. अर्थशास्त्र में मांग किसे कहते हैं?
Question Asked : SSC MTS 2013

(A) कुल मांग
(B) बाजार मांग
(C) वैयक्तिक मांग
(D) क्रयशक्ति द्वारा समर्थित मांग

13. मिश्रित अर्थव्यवस्था किसे कहते है?
Question Asked : SSC SO 2006

(A) बाजार तंत्र
(B) केन्द्रीय वितरण मशीनरी
(C) सरकारी नीतियों से निर्दशित बाजार तंत्र
(D) आर्थिक योजनाओं का मिश्रण

14. मिश्रित अर्थव्यवस्था किसके द्वारा कार्य करती है?
Question Asked : SSC SO 2006

(A) बाजार तंत्र
(B) केन्द्रीय वितरण मशीनरी
(C) सरकारी नीतियों से निर्दशित बाजार तंत्र
(D) सरकार हिस्सेदारी एवं योजना बाजार तंत्र से

15. ‘रखो और निकालो’ किसकी नीति है?
Question Asked : SSC 2000

(A) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(D) पारंपरिक अर्थव्यवस्था