आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. उत्पादन के कारकों के न्यूनतम भुगतान को क्या कहा जाता है?
Question Asked : SSC MTS 2014

(A) आभासी लागत
(B) किराया
(C) मजदूरी
(D) भुगतान का स्थानांतरण

2. मुद्रा की मांग का अर्थ क्या है?
Question Asked : SSC Combined Matric Level, 2001

(A) सट्टा उद्देश्य (Speculative Motive) के लिए
(B) लेन-देन गंतव्य के लिए
(C) एहतियात (Precautionary) के लिए
(D) उपरोक्त सभी के लिए

3. गुणक प्रक्रिया (Multiplier Process) का अर्थ क्या है?
Question Asked : SSC CGL 1999

(A) जिस तरह से कीमतों में वृद्धि होती है।
(B) जिस तरह से बैंक ऋण निर्मित करता है।
(C) प्रारंभिक निवेश की प्रतिक्रिया में अर्थव्यवस्था की आय में वृद्धि होना
(D) जिस प्रकार सरकारी व्यय में वृद्धि होती है

4. उपभोक्ता किस बिंदु पर सर्वाधिक संतुष्टि प्राप्त करता है?
Question Asked : SSC (10 + 2) Level DEO & LDC, 2013

(A) सीमांत उपयोगिता मूल्य = मूल्य
(B) सीमांत उपयोगिता > मूल्य
(C) सीमांत उपयोगिता < मूल्य (D) सीमांत लागत = मूल्य

5. उत्पादन में उद्यमी का पारिश्रमिक क्या है?
Question Asked : SSC Const. (GD) 2012

(A) विशुद्ध लाभ
(B) सकल लाभ
(C) निवल लाभ
(D) अलौकिक लाभ

6. मजदूरी कोष सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
Question Asked : SSC Const. (GD) 2012

(A) जे बी से
(B) जॉन स्टूवर्ट मिल
(C) जे आर हिक्स
(D) जे एम कीन्स

7. श्रम का विभाजन किसके द्वारा सीमित होता है?
Question Asked : SSC Combined Matric Level, 2001

(A) श्रमिकों की संख्या द्वारा
(B) काम के घंटों द्वारा
(C) बाजार की सीमा द्वारा
(D) काम करने की जगह द्वारा

8. श्रम गहन तकनीक किस अर्थव्यवस्था में चुनी जाएगी?
Question Asked : SSC CPO SI 2009

(A) श्रम अधिशेष अर्थव्यवस्था
(B) पूंजी अधिशेष अर्थव्यवस्था
(C) विकसित अर्थव्यवस्था
(D) विकासशील अर्थव्यवस्था

9. ह्रासमान प्रतिफल नियम किस पर लागू होता है?
Question Asked : SSC Sec Officer 2006

(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) खनन
(D) उत्पादन के सभी क्षेत्रों पर

10. सीमांत उपयोगिता शून्य होने पर कुल उपयोगिता कितनी होती है?
Question Asked : SSC CPO 2004

(A) न्यूनतम होती है
(B) बढ़ती है
(C) अधिकतम होती है
(D) घटती है

11. गौसेन (Gossen) का द्वितीय नियम क्या है?
Question Asked : SSC (10+2) 2012

(A) सम-सीमांत उपयाेगिता का नियम
(B) सम-उत्पाद नियम
(C) उदासीन वक्र (indiference curve) सिद्धांत
(D) ह्रासमान सीमांत उपयोगिता नियम

12. उपभोक्ता अधिशेष किसमें सर्वाधिक होता है?
Question Asked : SSC (10+2) 2012

(A) स्थायी वस्तुओंमें
(B) विलासिता में
(C) आरामदायक वस्तुओं में
(D) जरूरी वस्तुओं में

13. मांग वक्र कब आगे बढ़ेगा?
Question Asked : SSC CGL 2007

(A) पूरक वस्तु के मूल्य के गिरने पर
(B) स्थानापन्न वस्तुओं के मूल्यों में गिरावट आने पर
(C) उपभोक्ता की आय कम होने पर
(D) पूरक वस्तु के मूल्य में वृद्धि होने पर

14. ‘साधारण संतुलन सिद्धांत’ किसने दिया?
Question Asked : SSC CGL 2007

(A) जे. एम. कीन्स
(B) लेओन वॉरस
(C) डेविड रिकार्डों
(D) एडम स्मिथ

15. आपूर्ति वक्र के संचलन को किससे जाना जाता है?
Question Asked : SSC CGL 2007

(A) आपूर्ति का संकुचलन
(B) आपूर्ति का विस्तार
(C) आपूर्ति में बढ़ोतरी
(D) आपूर्ति का विस्तार व संकुचन