आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. भारत का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज कहाँ स्थित है?
Question Asked : SSC CGL 2015

(A) मुंबई
(B) रूड़की
(C) वाराणसी
(D) कोलकाता

2. सार्क (SAARC) का पहला शिखर सम्मेलन कहां हुआ था?
Question Asked : SSC CGL 2015

(A) कोलंबो
(B) काठमांडू
(C) नई दिल्ली
(D) ढाका

3. सार्क (SAARC) की फुल फॉर्म क्या है?
Question Asked : SSC CGL 2015

(A) दक्षिण अमेरिका क्षेत्रीय सहयोग संगठन
(B) दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन
(C) दक्षिण अफ्रीकी क्षेत्रीय सहयोग संगठन
(D) दक्षिण अरबी क्षेत्रीय सहयोग संगठन

4. प्रथम गुटनिरपेक्ष सम्मेलन कहां हुआ था?
Question Asked : SSC Multi Tasking Exam 2007

(A) बेलग्रेड
(B) बांडुंग
(C) पेकिंग
(D) नई दिल्ली

5. बचत में सबसे अधिक भागीदारी कौन-से क्षेत्र की होती है?
Question Asked : SSC Combined Matric Level 1999

(A) सार्वजनिक क्षेत्र
(B) घरेलू क्षेत्र
(C) निगम क्षेत्र
(D) निजी क्षेत्र

6. भारतीय अर्थव्यवस्था को किस रूप में वर्णित किया जा सकता है?
Question Asked : SSC Combined Matric Level, 1999, 14, 15, 01, 09

(A) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(B) सामाजिक अर्थव्यवस्था
(C) पारम्परिक अर्थव्यवस्था
(D) मिश्रित अर्थव्यवस्था

7. ‘कौटिल्य’ का अर्थशास्त्र किससे संबंधित है?
Question Asked : SSC FCI 2012

(A) सैन्य व्यवस्था
(B) राजनीतिक शासन से
(C) सामाजिक व्यवस्था
(D) आर्थिक अभिधारणों से

8. भारत में पूंजी उद्योग का सबसे अच्छा उदाहरण क्या है?
Question Asked : SSC (10+2) 2011

(A) कपड़ा उद्योग
(B) स्टील उद्योग
(C) पर्यटन
(D) अतिरिक्त माल उद्योग

9. बाजार कीमत किससे संबंधित होती है?
Question Asked : SSC (10+2) Level DEO & LDC, 2013

(A) अति अल्प काल
(B) अल्प काल
(C) दीर्घ काल
(D) अति दीर्घ काल

10. लाभ के नवाचार सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
Question Asked : SSC CGL 2010

(A) जोसेफ शुम्पीटर
(B) पी ए सेमुअलसन
(C) एल्फर्ड मार्शल
(D) डेविड रिकार्डो

11. अल्पकालीन औसत लागत वक्र किस आकार का होता है?
Question Asked : SSC MTS Exam, 2000

(A) U आकार
(B) V आकार
(C) X आकार
(D) W आकार

12. औसत स्थिर लागत किसके द्वारा दर्शाया जाता है?
Question Asked : SSC MTS Exam, 2000

(A) आयताकार अतिपरवलय
(B) x-अक्ष के समानांतर सीधी रेखा
(C) Y-अक्ष के समानांतर सीधी रेखा
(D) ‘U’ आकार वक्र

13. स्थिर लागतों को किस नाम से जाना जाता है?
Question Asked : SSC MTS Exam, 2000

(A) अनुपूरक लागत (Supplementary Cost)
(B) उपरि लागत (Overhead cost)
(C) अप्रत्यक्ष लागत
(D) उपरोक्त सभी

14. उत्पादन का उत्पादन लागत किससे प्राप्त होता है?
Question Asked : SSC (10+2) 2011

(A) श्रमिकों को तनख्वाहों के भुगतान का जोड़
(B) तनख्वाहों तथा पूंजी पर ब्याज के भुगतान का जोड़
(C) तनख्वाहों, ब्याज, किराया तथा अतिविष्टि लाभ का जोड़
(D) तनख्वाह, ब्याज, किराया तथा सामान्य लाभ का जोड़

15. बिक्री लागत किस स्थिति में व्यय होता है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I. 2013

(A) पूर्ण प्रतिस्पर्धा
(B) एकाधिकार
(C) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(D) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं