आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. मुद्रास्फीति-जनित मूल्य वृद्धि का परिणाम कौन-सा है?
Question Asked : SSC CAPFs SI, DISF ASI & DP SI 2015

(A) विकास में बाधा
(B) आर्थिक असमानता में वृद्धि
(C) भुगतान संतुलन पर प्रतिकूल प्रभाव
(D) उपरोक्त सभी

2. मुद्रा के मूल्य और अर्थव्यवस्था में कीमत के स्तर के बीच क्या संबंध है?
Question Asked : SSC MTS Exam, 2002

(A) प्रत्यक्ष
(B) उल्टा
(C) आनुपातिक
(D) स्थिर

3. मुद्रास्फीति (Inflation) क्या है?
Question Asked : SSC MTS Exam, 2002

(A) वस्तु के प्रवाह में वृद्धि
(B) सरकार के पास नकदी में वृद्धि
(C) मुद्रा के प्रवाह में कमी
(D) मुद्रा के प्रवाह में वृद्धि

4. सरकारी प्रतिभूति को तरल क्यों माना जाता है?
Question Asked : SSC MTS Exam, 2002

(A) वे सरकारी निधि द्वारा समर्थित होते हैं
(B) वे अन्य प्रकार की बचत जमाओं में परिवर्तनीय होते हैं
(C) वे तीव्र एवं सहज विक्रयशील होते हैं
(D) वे मूल्य में टिकाऊ होते हैं

5. मुद्रास्फीति को किसके द्वारा निरुद्ध किया जा सकता है?
Question Asked : SSC MTS Exam, 2002

(A) निर्यात को बढ़ा कर
(B) मुद्रा के प्रवाह को बढ़ा कर
(C) सरकारी खर्च को बढ़ा कर
(D) मुद्रा के प्रवाह को घटा कर

6. मूल्य प्रेरित महंगाई का क्या परिणाम होता है?
Question Asked : SSC CPO 2015

(A) अर्थव्यवस्था की संवृद्धि में व्यवधान
(B) भुगतान संतुलन पर प्रतिकूल प्रभाव
(C) संवृद्धि में व्यवधान
(D) उपरोक्त सभी

7. भारत में रेलवे की शुरुआत कब हुई थी?
Question Asked : SSC CHSL Exam 2015

(A) वर्ष 1969
(B) वर्ष 1953
(C) वर्ष 1753
(D) वर्ष 1853

8. राष्ट्रीय कृषि नीति की घोषणा कब हुई?
Question Asked : SSC Multi Tasking Exam 2013

(A) 18 जुलाई, 1991
(B) 28 जुलाई, 2003
(C) 27 जुलाई, 2002
(D) 28 जुलाई, 2000

9. भारत संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य कब बना?
Question Asked : SSC CPO 2006

(A) वर्ष 1945
(B) वर्ष 1947
(C) वर्ष 1950
(D) वर्ष 1954

10. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या कितनी है?
Question Asked : SSC CHL 2010

(A) 11 न्यायाधीश
(B) 15 न्यायाधीश
(C) 18 न्यायाधीश
(D) 7 न्यायाधीश

11. परमाणु अप्रसार संधि किस वर्ष लागू हुई?
Question Asked : SSC CPO 2007

(A) वर्ष 1967
(B) वर्ष 1970
(C) वर्ष 1971
(D) वर्ष 1974

12. राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान कहाँ है?
Question Asked : SSC CPO 2011

(A) पुणे
(B) दिल्ली
(C) नागपुर
(D) चेन्नई

13. एमनेस्टी इंटरनेशनल (Amnesty International) क्या है?
Question Asked : SSC CGL 2015

(A) पशु अधिकार सुरक्षा संगठन
(B) मानवाधिकार संगठन
(C) पर्यावरण संरक्षण संगठन
(D) शांति आंदोलन

14. भारत की पहली जल विद्युत परियोजना कौनसी है?
Question Asked : SSC CGL 2015

(A) निजामनगर (आंध्र प्रदेश)
(B) शिवसमुद्रम (कर्नाटक)
(C) पुदुच्चेरी (तमिलनाडु)
(D) पल्लीवसल (केरल)

15. क्योटो प्रोटोकॉल का संबंध किससे है?
Question Asked : SSC CGL 2015

(A) स्वच्छ पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन
(B) किसी प्राकृतिक आपदा हेतु खाद्य संग्रहण
(C) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
(D) गहरे समुद्र से तेल और खनिजों का अन्वेषण