आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. भारत में कृषि जनगणना किसके द्वारा की जाती है?
Question Asked : SSC CHSL 2006

(A) उत्पादन विधि
(B) आय विधि
(C) व्यय विधि
(D) उपभोग विधि

2. प्रथम आय समिति कब गठित की गई?
Question Asked : SSC MTS 2008

(A) वर्ष 1948
(B) वर्ष 1949
(C) वर्ष 1950
(D) वर्ष 1951

3. प्रति व्यक्ति आय किसके बराबर होती है?
Question Asked : SSC FCI 2012

(A) राष्ट्रीय आय / देश की कुल आबादी
(B) राष्ट्रीय आय + जनसंख्या
(C) राष्ट्रीय आय – जनसंख्या
(D) राष्ट्रीय आय X जनसंख्या

4. राष्ट्रीय आय (National Income) क्या है?
Question Asked : SSC CPO SI 2013

(A) वस्तु और सेवाओं के उत्पाद का मौद्रिक मूल्य
(B) सार्वजकन क्षेत्र व निजी क्षेत्र दोनों की मौजूदगी
(C) भारी और सूक्ष्म दोनों उद्योग की मौजूदगी
(D) देश के एक लेखा वर्ष में उत्पादित उपभोग वस्तुओं का मौद्रिक मूल्य

5. मुद्रास्फीति की समस्या को कौन उत्पन्न करता है?
Question Asked : SSC CHSL 2017

(A) मुद्रा के आपूर्ति में कमी
(B) मुद्रा के आपूर्ति में वृद्धि
(C) वस्तु के आपूर्ति में कमी
(D) सरकारी धन में वृद्धि

6. मुद्रास्फीति रोकने के लिए किसका तात्कालिक रूप से उपयोग किया जाता है?
Question Asked : SSC Section Officer 2005

(A) वेतन में वृद्धि
(B) धन के प्रवाह में कमी
(C) कर में छूट
(D) इनमें से कोई नहीं

7. मुद्रास्फीति जनित मंदी क्या है?
Question Asked : SSC DEO 2009

(A) स्थिरता और अपस्फीति
(B) स्थिरता और मंदी
(C) स्थिरता और मुद्रास्फीति
(D) स्थिरता और प्रतिलाभ (Recovery)

8. मुद्रास्फीति को किससे नियंत्रित किया जा सकता है?
Question Asked : SSC CPO SI 2010

(A) निर्यात में वृद्धि
(B) धन के प्रवाह में वृद्धि
(C) राजकोषीय व्यय में वृद्धि
(D) धन के प्रवाह में कमी

9. सस्ती मुद्रा (Cheap Money) से क्या अभिप्राय है?
Question Asked : SSC CPO SI 2010

(A) कम ब्याज दर
(B) बचत का निम्न स्तर
(C) आय का निम्न स्तर
(D) काले धन की अधिकता

10. मुद्रास्फीति में किसको लाभ होता है?
Question Asked : SSC CPO SI 2013

(A) देनदार
(B) लेनदार
(C) व्यापारी वर्ग
(D) अंचल सम्पत्ति का मालिक

11. बाध्य बचत (forced saving) क्या है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I 2013

(A) कीमतों में बढ़ोत्तरी के चलते उपभोग कम करना
(B) व्यक्तिगत सम्पत्ति और आय पर कर।
(C) आयकर दाताओं पर आवश्यक जमा लागू करना।
(D) निजी क्षेत्र के कर्मचारियों का अपने ​भविष्य निधि में योगदान

12. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक क्या होता है?
Question Asked : SSC (10 + 2) Steno. Grade 'D' & 'D' 2016

(A) जीवन का मानक स्तर
(B) मुद्रास्फीति का प्रभाव उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में
(C) सकल घरेलू उत्पाद।
(D) अर्थव्यवस्था का विकास

13. विश्वव्यापी महामंदी किस वर्ष आयी?
Question Asked : SSC (10 + 2) Steno. Grade 'D' & 'D' 2016

(A) वर्ष 1914–18
(B) वर्ष 1929–34
(C) वर्ष 1939–38
(D) वर्ष 1922–26

14. तेजी से बढ़ने वाली मुद्रास्फीति को किस रूप में जाना जाता है?
Question Asked : SSC (10 + 2) Steno. Grade 'D' & 'D' 2016

(A) धीमी मुद्रास्फीति
(B) जारी मुद्रास्फीति
(C) अति मुद्रास्फीति
(D) धीरे-धीरे बढ़ती हुई मुद्रास्फीति

15. मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए कौन-सा आपूर्ति पक्ष का मापक है?
Question Asked : SSC (10+2) Steno. Grade 'D' & 'D' 2016

(A) सार्वजनिक व्यय को कम करना
(B) जन वितरण प्रणाली के तहत कीमत/मूल्य नियंत्रण
(C) तरलता को बढ़ाने के लिए उच्च कर
(D) साख नियंत्रण