आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. फ्रेट विलेज (Freight Village) क्या है?

(A) परिवहन साधनों की भीड़
(B) रेल-जलमार्ग
(C) वस्तु वितरण
(D) कार्गो एग्रीगेटर

2. राष्ट्रीय किसान आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) 18 नवंबर, 2001
(B) 18 नवंबर, 2004
(C) 28 नवंबर, 2006
(D) 18 नवंबर, 2007

3. राजकीय कृषि आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई और किस वर्ष में उसने रिपोर्ट प्रस्तुत की?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) वर्ष 1926, 1928
(B) वर्ष 1938, 1940
(C) वर्ष 1942, 1944
(D) वर्ष 1946, 1947

4. भारत में संगमरमर के खनन के लिए कौन सी जगह प्रसिद्ध है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) नेवेली
(B) मकराना
(C) जावर
(D) जादूगोड़ा

5. एमआईसीआर की फुल फॉर्म – MICR Full Form in Hindi
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) मैग्नेटिक इंक कलर रिकॉग्नेशन
(B) मैग्नेटिक इंक कमोडिटी रिकॉग्नेशन
(C) मैग्नेटिक इण्टरप्रिटेशन आॅफ कलर रिकॉग्नेशन
(D) मैग्नेअिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्नेशन

6. आरबीआई की प्रिंटिंग प्रेस कहाँ स्थित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) देवास
(B) चेन्नई
(C) बनारस
(D) श्रेय

7. संघ लोक सेवा आयोग का मुख्यालय कहाँ है?

(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) नई दिल्ली
(D) मुम्बई

8. आईडीबीआई बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) बेंगलुरु (कर्नाटक)
(B) मुम्बई (महाराष्ट्र)
(C) अहमदाबाद (गुजरात)
(D) जयपुर (राजस्थान)

9. केनरा बैंक की स्थापना किसने की?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) अम्मेम्बाल सुब्बाराव पै
(C) एओ ह्यूम
(D) श्यामाप्रसाद मुखर्जी

10. केनरा बैंक का मुख्यालय कहाँ है?

(A) मुम्बई (महाराष्ट्र)
(B) बेंगलुरु (कर्नाटक)
(C) अहमदाबाद (गुजरात)
(D) जयपुर (राजस्थान)

11. इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम कौन-सा है?
Question Asked : SSC Section Officer 2007

(A) भारतीय रेलवे
(B) भारतीय वाणिज्यिक बैंकिंग तंत्र
(C) भारतीय बिजली क्षेत्र
(D) भारतीय दूर-संचार क्षेत्र

12. केंद्रीय सांख्यिकी संगठन का मुख्यालय कहाँ है?
Question Asked : SSC Sec. Officer 2007

(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) जयपुर

13. केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन का कार्य क्या है?
Question Asked : SSC Sec. Officer 2007

(A) मुद्रा आपूर्ति का निर्धारण
(B) राष्ट्रीय आय के अनुमानों का संग्रह
(C) रोजगार के बारे में विस्तृत आंकड़ा का संग्रह
(D) मूल्य निर्धारण

14. देश की राष्ट्रीय आय क्या होती है?
Question Asked : SSC SO 2003

(A) सरकार के एक लेखा वर्ष का राजस्व।
(B) कुल उत्पादक आय
(C) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम का अधिशेष।
(D) आयात और निर्यात

15. भारत में कृषि जनगणना कितने वर्ष में होती है?
Question Asked : SSC CHSL 2006

(A) 3 वर्षों में
(B) 5 वर्षों में
(C) 7 वर्षों में
(D) 10 वर्षों में