आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. उत्तर प्रदेश में एल्युमिनियम संयंत्र कहां स्थित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) रायगढ़
(B) रेणुकुट
(C) हीराकुंड
(D) मथुरा

2. आरबीआई की अनुषंगी बैंक कौन सी है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) नेशनल हाउसिंग बैंक
(B) आईसीआईसीआई
(C) एसबीआई
(D) एसआईडीबीआई

3. ऑपरेशन फ्लड की शुरुआत कब हुई?

(A) वर्ष 1969
(B) वर्ष 1970
(C) वर्ष 1971
(D) वर्ष 1972

4. ऑपरेशन फ्लड के जनक कौन है?

(A) एम.एस. स्वामीनाथन
(B) वर्गीज कुरियन
(C) उमा कपिला
(D) अमर्त्य सेन

5. ऑपरेशन फ्लड किससे सम्बंधित है?

(A) जल संरक्षण
(B) दुग्ध उत्पादन
(C) बाढ़ बचाव
(D) अपराध निवारण

6. राजस्थान वित्त आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) डॉ. ज्योति किरण
(B) के.के. गोयल
(C) हीरालाल देवपुरा
(D) डॉ. बीडी कल्ला

7. राजस्थान के वर्तमान वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) एन. के. सिंह
(B) डॉ. ज्योति किरण
(C) डॉ. बीडी कल्ला
(D) मानिकचंद सुराणा

8. क्या वित्त आयोग संवैधानिक निकाय है?

(A) असंवैधानिक निकाय
(B) संवैधानिक निकाय
(C) अर्द्ध सरकारी निकाय
(D) प्राइवेट निकाय

9. वित्त आयोग कैसी संस्था है?

(A) सरकारी
(B) अर्द्ध न्यायायिक निकाय
(C) अर्द्ध सरकारी
(D) प्राइवेट

10. वित्त आयोग का गठन कब हुआ था?

(A) 2 नवंबर 1951
(B) 22 नवंबर 1951
(C) 22 नवंबर 1952
(D) 22 दिसम्बर 1951

11. वित्त आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) एन. के. सिंह
(B) के. सी. नियोगी
(C) के संथानाम
(D) एके चंद्रा

12. वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) डॉ वाई वी रेड्डी
(B) एन. के. सिंह
(C) डॉ विजय एल केलकर
(D) डॉ सी रंगराजन

13. भारत और बांग्लादेश के बीच फरक्का समझौता कब हुआ?

(A) 2 दिसंबर, 1996
(B) 12 दिसंबर, 1996
(C) 22 दिसंबर, 1996
(D) 28 दिसंबर, 1996

14. फरक्का समझौता का संबंध है?

(A) बांध
(B) बिजली परियोजना
(C) बंदरगाह
(D) गंगा नदी

15. फरक्का जल संधि किसके बीच है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और नेपाल
(C) भारत और चीन
(D) भारत और बांग्लादेश