आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. लेखानुदान बना है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कैग की रिपोर्ट पर मतदान के लिए
(B) अप्रत्याशित व्यय को पूरा करने के लिए।
(C) बजट पारित लंबित होने के कारण निधि आबंटन हेतु।
(D) बजट के लिए

2. किस अर्थशास्त्री ने भारत में सबसे पहले वैज्ञानिक दृष्टि से राष्ट्रीय आय की गणना की?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) डी. आर. गाडगिल
(B) वी.के. आर.वी. राव
(C) मनमोहन सिंह
(D) वाई.वी. अलघ

3. भारत में पहली पंचवर्षीय योजना का आधार था :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) हैरोड-डोमर मॉडल
(B) महालनोबिस मॉडल
(C) दादाभाई नौरोजी मॉडल
(D) जे.एल. नेहरू मॉडल

4. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण कौन प्रकाशित करता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) नीति आयोग
(C) वित्त मंत्रालय
(D) भारत सांख्यिकी संस्थान

5. गैर योजना व्यय का महत्वपूर्ण घटक क्या होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) ब्याज का भुगतान
(B) रक्षा व्यय
(C) उर्वरक सब्सिडी
(D) सार्वजनिक उद्यमों के लिए ऋण

6. भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) सिक्किम
(B) उत्तराखण्ड
(C) मिजोरम
(D) अरुणाचल प्रदेश

7. Pranam Aayog Full Form in Hindi
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) पैरेंट्स रेपॉन्सबिलिटी एंड मॉनिटरिंग
(B) पैरेंट्स नॉर्म्स फॉर अकाउंटेबिलिटी एंड मॉनिटरिंग
(C) पैरेंट्स रेपॉन्सबिलिटी एंड नॉर्म्स फॉर अकाउंटेबिलिटी मन्थ
(D) पैरेंट्स रेपॉन्सबिलिटी एंड नॉर्म्स फॉर अकाउंटेबिलिटी एंड मॉनिटरिंग

8. मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना किस राज्य से संबंधित है?

(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) महाराष्ट्र

9. भारत का सर्वश्रेष्ठ ब्रांड कौन सा है?

(A) विप्रो कंपनी
(B) रिलायन्स इंडस्ट्रीज
(C) टाटा
(D) एयरटेल

10. दुनिया की सबसे ‘नैतिक मूल्य’ वाली कंपनी कौन सी है?

(A) विप्रो कंपनी
(B) गूगल
(C) टाटा स्टील
(D) फेसबुक

11. स्वर्ण भंडार में भारत का कौन सा स्थान है?

(A) 5वां स्थान
(B) 11वां स्थान
(C) 15वां स्थान
(D) 21वां स्थान

12. बैंक दर का अर्थ क्या है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) जो वाणिज्य बैंकों के निक्षेपों पर भारतीय रिजर्व बैंक देता है
(B) जो बैंक कर्ज और अग्रिम पर प्रभावित करते हैं
(C) जो बंधपत्रों पर देय होता है
(D) जिसे भारतीय रिजर्व बैंक विनिमय पत्रों पर बट्टागत करते हैं

13. भारत में जनगणना कितने वर्ष बाद होती है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) 3 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 15 वर्ष

14. उत्तर प्रदेश स्टॉक एक्सचेंज किस शहर में स्थित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) नोएडा
(B) मेरठ
(C) लखनऊ
(D) कानपुर

15. मथुरा किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) चूना-पत्थर खान उद्योग
(B) ग्रेनाइट उद्योग
(C) तेल रिफाइनरी
(D) संगमरमर उद्योग