आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. प्रतिकर्षण और अपकर्ष कारक उत्तरदाई है?
Question Asked : उत्तराखंड समूह ग भर्ती 2020

(A) प्रवास के लिए
(B) गंदी बस्तियों के लिए
(C) वायु प्रदूषण के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना कब शुरू की गई?
Question Asked : उत्तराखंड समूह ग भर्ती 2020

(A) 1997-98
(B) 1998-99
(C) 1999-2000
(D) 2000-2001

3. हल्दी और मिर्च का सर्वाधिक उत्पादन कौन-सा राज्य करता है?
Question Asked : Haryana PSC Exam 2019

(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) आंध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

4. नीली क्रांति किससे संबंधित है?
Question Asked : Haryana PSC Exam 2019

(A) उर्वरक
(B) डेयरी
(C) व्यावसायिक खेती
(D) मत्स्य पालन

5. भारत पर विदेशी ऋण कितना है 2021

(A) 453 अरब डॉलर
(B) 558 अरब डॉलर
(C) 563.5 अरब डॉलर
(D) 785 अरब डॉलर<

6. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक की स्थापना कब हुई थी?

(A) 16 जुलाई, 1965
(B) 7 मई, 1960
(C) 2 अप्रैल, 1990
(D) 4 जुलाई 1966

7. नीली क्रांति का संबंध किससे है?
Question Asked : राजस्थान तकनीकी प्रवक्ता परीक्षा 2021

(A) सरसों उत्पादन
(B) बागवानी उत्पादन
(C) मत्स्य उत्पादन
(D) मुर्गी-अंडा उत्पादन

8. सुरेश तेंदुलकर समिति का संबंध किससे है?

(A) भारत में निर्यात का आकलन
(B) भारत में निर्धनता आकलन
(C) भारत में मानसून आकलन
(D) भारत में कृषि उत्पाद आकलन

9. NSSO का पूरा नाम क्या है?

(A) न्यू प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय
(B) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन
(C) राष्ट्रीय सरल सर्वेक्षण संगठन
(D) राष्ट्रीय प्रतिदर्श संगठन

10. भारत सरकार की आय का सबसे बड़ा स्त्रोत क्या है?

(A) रेलवे
(B) उत्पाद कर
(C) बिक्रीकर
(D) प्रत्यक्ष कर

11. सरकारी व्यय में वृद्धि से प्रेरित निजी निवेश व्यय में वृद्धि को क्या कहते हैं?
Question Asked : Uttar Pradesh Vidhan Shabha Exam 2021

(A) (निजी निवेश का) अन्तर्गमन (क्राउडिंग इन)
(B) घाटे की वित्त व्यवस्था (डेफिसिट फाइनेन्सिंग)
(C) (निजी निवेश का) बहिर्गमन (क्राउडिंग आउट)
(D) (निजी निवेश का) भरमार से बाहर निकलना (पंपिंग आउट)

12. भारत का सर्वाधिक व्यापारिक भागीदारी वाला देश कौन सा है?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) संयुक्त राज्य अमरीका
(B) चीन
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) सऊदी अरब

13. उत्तर भारत का सबसे बड़ा लेमिनेट सेफ्टी ग्लास प्लांट कहां स्थापित हुआ?

(A) आगरा
(B) जयपुर
(C) भोपाल
(D) अजमेर

14. वीडियो KYC सुविधा किस बैंक ने शुरू की है?

(A) PNB बैंक
(B) IDBI बैंक
(C) SBI बैंक
(D) ICICI बैंक

15. जनांकिकीय संक्रमण सिद्धांत किसने दिया था?

(A) माल्थस
(B) निमकॉफ
(C) गोल्डन
(D) थॉम्पसन