आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. स्विट्जरलैंड (Switzerland) की मुद्रा क्या है?

(A) स्विस फ्रैंक
(B) नया तुर्कमेनी मानत
(C) नया तैवानी डॉलर
(D) नया बल्गेरियाई लेव

2. स्लोवाकिया (Slovakia) की मुद्रा क्या है?

(A) यूरो
(B) तुनिशियाई दिनार
(C) तुर्की लीरा
(D) थाई बाह्त

3. स्पेन (Spain) की मुद्रा क्या है?

(A) डोबरा
(B) डोमिनिकन पेसो
(C) तंज़ानियाई शिलिंग
(D) यूरो

4. सेशेल्स (Seychelles) की मुद्रा क्या है?

(A) सेशेली रुपया
(B) टाका
(C) डैनिश क्रोन
(D) डॉलर

5. सिंगापुर (Singapore) की मुद्रा क्या है?

(A) जमैकन डॉलर
(B) जापानी येन
(C) सिंगापुर डॉलर
(D) जॉर्जियाई लारी

6. साइप्रस (Cyprus) की मुद्रा क्या है?

(A) घाना सेदी
(B) यूरो
(C) चीनी रेनमिम्बी हुआन
(D) चेक कोरुना

7. श्रीलंका (Sri Lanka) की मुद्रा क्या है?

(A) गिनी फ्रैंक
(B) श्री लंकन रुपया
(C) गैम्बिया डालासी
(D) ग्वाटेमाला क्वेटज़ाल

8. वेनेजुएला (Venezuela) की मुद्रा क्या है?

(A) कोस्टारिका कोलन
(B) क्यूबन कनवर्टिबल पेसो
(C) क्रोएशिया क्रोना
(D) संप्रभु बोलिवार

9. वियतनाम (Vietnam) की मुद्रा क्या है?

(A) वियतनामी डोंग
(B) केन्याई शिलिंग
(C) केप वर्डे एस्कुडो
(D) कैनेडियन डॉलर

10. लेबनान (Lebanon) की मुद्रा क्या है?

(A) कम्बोडियाई रिएल
(B) किरिबाती डॉलर
(C) किर्घी सोम
(D) लेबनान पाउंड

11. लंदन (London) की मुद्रा क्या है?

(A) उत्तर कोरियाई वॉन
(B) उरुग्वे पेसो
(C) पौंड स्टर्लिंग
(D) एरिट्रियाई नाफका

12. रोमानिया (Romania) की मुद्रा क्या है?

(A) इराकी दिनार
(B) नया रोमानियाई लिउ
(C) इजरायली शेकेल
(D) उज़्बेकी सोम

13. रूस (Russia) की मुद्रा क्या है?

(A) आइसलैंडिक क्रोना
(B) आटारी रियाल
(C) अरमेनियाई दरम
(D) रूसी रूबल

14. यूएसए (USA) की मुद्रा क्या है?

(A) अंगोला क्वांज़ा
(B) अमेरिकी डॉलर
(C) अमेरिकी डॉलर
(D) अल्जीरिया दिनार

15. यूएई (UAE) की मुद्रा क्या है?

(A) सोमाली शिलिंग
(B) स्विस फ्रैंक
(C) यूएई दिरहम
(D) हंगेरियन फ़ोरिंट