आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. कुडनकुलम परमाणु परियोजना कहाँ स्थित है?

(A) टिहरी, उत्तराखण्ड
(B) रामबन, जम्मू-कश्मीर
(C) जयपुर, राजस्थान
(D) तिरुनेलवेलि, तमिलनाडु

2. टिहरी बाँध परियोजना किस नदी में है?

(A) रावी नदी,
(B) भागीरथी नदी
(C) व्यास नदी,
(D) सतलज नदी

3. टिहरी बांध परियोजना कहाँ स्थित है?

(A) टिहरी, उत्तराखण्ड
(B) रामबन, जम्मू-कश्मीर
(C) तिरुनेलवेलि, तमिलनाडु
(D) जयपुर, राजस्थान

4. बगलिहार परियोजना किससे संबंधित है?

(A) कृषि उत्पादन,
(B) जल संग्रह,
(C) बिजली उत्पादन
(D) आवगमन पुल

5. पाउण्ड (Pound) किसकी मुद्रा है?

(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) सोमालिया
(C) पाकिस्तान
(D) चीन

6. क्यात (Kyat) किसकी मुद्रा है?

(A) म्यांमार
(B) श्रीलंका
(C) सिंगापुर
(D) स्विट्जरलैंड

7. यूरो (Euro) किसकी मुद्रा है?

(A) दुबई
(B) दमोह
(C) न्यूजीलैंड
(D) यूरोपीय संघ

8. लीरा (Lira) किसकी मुद्रा है?

(A) डेनमार्क
(B) तुर्की
(C) तिब्बत
(D) थाईलैंड

9. दिनार (Dinar) किसकी मुद्रा है?

(A) कुवैत
(B) कनाडा
(C) जापान
(D) जर्मनी

10. येन (Yen) किसकी मुद्रा है?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) इंग्लैंड
(C) इराक
(D) जापान

11. रियाल (Riyal) किसकी मुद्रा है?

(A) पाकिस्तान
(B) सऊदी अरब
(C) रूस
(D) अफगानिस्तान

12. यूरोप (Europe) की मुद्रा क्या है?

(A) यूरो
(B) पेरूवियाई सोल
(C) पोलैंड ज़्लॉटी
(D) फ़िलिपीनी पेसो

13. ब्रिटेन (Britain) की मुद्रा क्या है?

(A) पनामा बलबोआ
(B) पौंड स्टर्लिंग
(C) पाउंड
(D) पाकिस्तानी रुपया

14. हंगरी (Hungary) की मुद्रा क्या है?

(A) नेपाली रुपया
(B) हंगेरियन फ़ोरिंट
(C) न्यूज़ीलैंड डॉलर
(D) पताका

15. स्वीडन (Sweden) की मुद्रा क्या है?

(A) नया रोमानियाई लिउ
(B) नाइजीरियाई नायरा
(C) नामीबियाई डॉलर
(D) स्वीडन क्रोना