आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय की गणना किसने की थी?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) विलियम डिग्बई द्वारा
(B) दादाभाई नौरोजी द्वारा
(C) एम जी रानाडे द्वारा
(D) वी के आर वी राव द्वारा

2. राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी की स्थापना कब हुई?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) वर्ष 1982 में
(B) वर्ष 1986 में
(C) वर्ष 1991 में
(D) वर्ष 1999 में

3. भारत में सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान है?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) 20-40%
(B) 25-29%
(C) 30-34%
(D) 35-39%

4. बंद अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) निर्यात बंद
(B) आयात-निर्यात बंद
(C) आयात बंद
(D) नियंत्रित पूंजी

5. इंद्रधनुष योजना किससे संबंधित है?

(A) निजी क्षेत्र के बैंकों के कामकाज को बेहतर बनाने
(B) बच्चों को टीकाकरण
(C) बैंकों के कामकाज को बेहतर बनाने
(D) कृषि विकास हेतु

6. बैंक दर का आशय हैं :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) साहूकारों द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर
(B) अनुसूचित बैंकों द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर
(C) बैंकिंग संस्थान की लाभ दर
(D) केन्द्रीय बैंक द्वारा ली जाने वाली आधिकारिक ब्याज दर

7. ​किस प्रकार भूमि को ‘अप्रहत’ कहा जाता था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) बिना जोती हुई जंगली भूमि
(B) सिंचित भूमि
(C) घने जंगल वाली भूमि
(D) जोती हुई भूमि

8. किस मिट्टी में केशिका (Capillaries) सबसे अधिक प्रभावशाली होती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) चिकनी मिट्टी
(B) पांशु मिट्टी
(C) बलुई मिट्टी
(D) लोम मिट्टी

9. पौधों को सबसे अधिक पानी किस मिट्टी में मिलता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) चिकनी मिट्टी (Slayey soil)
(B) पांशु मिट्टी (Silty soil)
(C) बलुई मिट्टी (Sandy soil)
(D) लोम मिट्टी (Loamy soil)

10. भारत का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान
(C) आन्ध्र प्रदेश एवं जम्मू-कश्मीर
(D) पंजाब एवं हिमालय प्रदेश

11. कौन उत्तर प्रदेश का (जनसंख्या की दृष्टि से) सबसे बड़ा जनपद हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) मुरादाबाद
(B) लखनऊ
(C) इलाहाबाद
(D) गाजियाबाद

12. विश्व के फल उत्पादन में भारत का योगदान हैं :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 20%
(B) 25%
(C) 10%
(D) 15%

13. भारत में सबसे ज्यादा चाय किस राज्य में पैदा होती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) छत्तीसगढ़
(B) केरल
(C) पश्चिमी बंगाल
(D) असम

14. नाबार्ड की स्थापना कब हुआ था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 1970
(B) 1975
(C) 1977
(D) 1982

15. ‘अवमूल्यन’ शब्द का अर्थ क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) घरेलू मुद्रा के स्थान पर एक नई मुद्रा को लागू करना
(B) चल पूंजी
(C) अन्य देशों की मुद्रा की तुलना में घरेलू मुद्रा का मान कम करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं