आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) जहां कृषि और उद्योग दोनों को समान महत्व दिया जाता है।
(B) जहां राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र भी विद्यमान हो।
(C) जहां राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में भूमंडलीकरण की प्रक्रिया भारी मात्रा से स्वदेशी से प्रभावित हो।
(D) जहां आर्थिक नियोजन और विकास में केंद्र और राज्यों की समान भागीदारी हो।

2. भारत सरकार द्वारा घोषित एबीसी सूचकांक किससे संबंधित है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) कृषि से
(B) संचार से
(C) स्वास्थ्य से
(D) शिक्षा से

3. मोडवैट संबंधित है?
Question Asked : UPPSC 2001

(A) उत्पाद कर से
(B) मूल्यवर्धित कर (वैट) से
(C) धन कर से
(D) आयकर से

4. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPPSC 2000

(A) दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) मुंबई
(D) चेन्नई

5. बैंक दर वह दर है जिस पर :
Question Asked : UPPSC 1999

(A) एक बैंक पब्लिक को उधार देता है।
(B) आर बी आई पब्लिक को उधार देता है।
(C) आर बी आई वाणिज्यिक बैंकों को उधार देता है।
(D) भारत सरकार अन्य देशों को उधार देती है।

6. गिल्ट एज्ड बाजार किससे संबंधित है?
Question Asked : UPPSC 1998

(A) धातुओं के व्यापार से
(B) ऋणपत्रों के व्यापार से
(C) सरकारी प्रतिभूतियों के व्यापार से
(D) शस्त्रों के व्यापार से

7. पूंजी बाजार से आशय है?
Question Asked : UPPSC 1998

(A) शेयर बाजार से
(B) वस्तु बाजार से
(C) मुद्रा बाजार से
(D) उपर्युक्त सभी से

8. रुपए का सर्वप्रथम अवमूल्यन कब हुआ?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) 1949
(B) 1966
(C) 1972
(D) 1990

9. इरडा (IRDA) नियमन करती है?
Question Asked : UPPSC 1996

(A) बैंकिंग कंपनियों का
(B) बीमा कंपनियों का
(C) फुटकर व्यापार का
(D) उपर्युक्त में से किसी का नहीं

10. आयात और निर्यात पर लगने वाला कर को क्या कहते है?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) आय कर
(B) व्यापार कर
(C) सीमा कर
(D) इनमें से कोई नहीं

11. मौद्रिक नीति का निर्माण भारत में कौन करता है?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) सेबी
(B) आर बी आई
(C) वित्त मंत्रालय
(D) योजना आयोग

12. 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) जुलाई, 1969 में
(B) अगस्त, 1971 में
(C) मार्च, 1981 में
(D) जुलाई, 1991 में

13. मुद्रास्फीति में किसको लाभ होता है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) साहूकार
(B) ऋणी
(C) बचत खाता एकाउंट रखने वाले
(D) राजकीय पेंशनर

14. किसी देश की आर्थिक वृद्धि की सर्वाधिक उपयुक्त माप है?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) सकल घरेलू उत्पाद
(B) शुद्ध घरेलू उत्पाद
(C) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(D) प्रति व्यक्ति आय

15. गरीबी उन्मूलन का नारा किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया था?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(B) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(C) पंचम पंचवर्षीय योजना
(D) छठी पंचवर्षीय योजना