आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. भारतीय मुद्रा का अवमूल्यन कितनी बार हुआ है?
Question Asked : UPPSC 1996

(A) तीन बार
(B) पांच बार
(C) सात बार
(D) एक बार भी नहीं

2. मुद्रा का अवमूल्यन क्या होता है?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में प्रयुक्त प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मूल्य में गिरावट
(B) अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मुद्रा को अपना स्तर ढूंढ़ने की अनुमति
(C) IMF तथा WB की सहायता से मुद्रा का मूल्य निर्धारित
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

3. इंडिया ब्रांड इक्विटी फंड की स्थापना कब की गई?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) 1992 में
(B) 1995 में
(C) 1996 में
(D) 1997 में

4. कंपनी द्वारा लाभांश की घोषणा की जाती है?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) निर्गमित पूंजी पर
(B) अधिकृत पूंजी पर
(C) अभिदत्त पूंजी पर
(D) कुल प्रयुक्त पूंजी पर

5. मनोरंजन कर कौन लगाता है?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) केन्द्र सरकार
(B) राज्य सरकार
(C) आयकर विभाग
(D) वित्त विभाग

6. अवमूल्यन का क्या अर्थ है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) मूल्यों में कमी
(B) सोने के संदर्भ में मुद्रा मूल्य में कमी
(C) मुद्रास्फीति में वृद्धि
(D) राष्ट्रीय चरित्र में ह्रास

7. वर्तमान में भारत की राष्ट्रीय आय में कृषि का योगदान कितना है?
Question Asked : UPPSC 2001

(A) 17%
(B) 14%
(C) 25%
(D) 36%

8. भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रमुख लक्षण है?
Question Asked : UPPSC 1999

(A) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. भारतीय अर्थव्यवस्था का प्राथमिक क्षेत्र क्या है?
Question Asked : UPPSC 1998

(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) सहकारिता
(D) उपर्युक् में से कोई नहीं

10. भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण के वित्त का प्रमुख स्त्रोत क्या है?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) उपकर
(B) विदेशी सहायता
(C) बाजार से ऋण उगाही
(D) संघ सरकार के बजट में अनुदान

11. केंद्र और राज्य के बीच वित्तीय संबंध कौन देखता है?
Question Asked : UPPSC 1996

(A) वित्त मंत्रालय
(B) वित्त आयोग
(C) रिजर्व बैंक
(D) नाबार्ड

12. विकासशील देशों की प्रमुख समस्या क्या है?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) निचला मानव विकास सूचकांक
(B) कम सकल घरेलू उत्पाद
(C) उच्च गरीबी दर
(D) उपयुक्त सभी

13. भारत की अर्थव्यवस्था कैसी है?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) पिछड़ी हुई
(B) विकसित
(C) विकासशील
(D) अल्पविकसित

14. गांधीवादी अर्थव्यवस्था किस पर आधारित है?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) प्रतिस्पर्धा पर
(B) न्याय पर
(C) राज्य नियंत्रण पर
(D) इनमें से किसी पर नहीं

15. गरीबी हटाओ का नारा किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया था?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) चौथी पंचवर्षीय योजना
(B) पांचवीं पंचवर्षीय योजना
(C) छठवीं पंचवर्षीय योजना
(D) सातवीं पंचवर्षीय योजना