आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. विप्रो (Wipro) के चेयरमैन कौन है?

(A) मुकेश अंबानी
(B) रिशद प्रेमजी
(C) अज़ीम प्रेमजी
(D) मोहम्‍मद हशम प्रेमजी

2. विप्रो (Wipro) के संस्थापक कौन है?

(A) मुकेश अंबानी
(B) रिशद प्रेमजी
(C) अज़ीम प्रेमजी
(D) मोहम्‍मद हशम प्रेमजी

3. विप्रो कंपनी का मालिक कौन है?

(A) अज़ीम प्रेमजी
(B) मुकेश अंबानी
(C) रिशद प्रेमजी
(D) मोहम्‍मद हशम प्रेमजी

4. भारत का रक्षा बजट कितना है?

(A) 2.98 लाख करोड़
(B) 3.05 लाख करोड़
(C) 3.18 लाख करोड़ रुपये
(D) 4.50 लाख करोड़

5. पाकिस्तान का रक्षा बजट कितना है?

(A) 649 अरब डॉलर
(B) 11.4 अरब डॉलर
(C) 24.1 अरब डॉलर
(D) 111.4 अरब डॉलर

6. भारत के किस शहर में सबसे पहले बिजली आई थी?

(A) दिल्ली
(B) बेंगलुरु
(C) हैदराबाद
(D) चैन्नई

7. घाटे की वित्त व्यवस्था एक साधन है?
Question Asked : UPPSC 2004

(A) करों में कमी
(B) मजदूरी में बढ़ोतरी
(C) मुद्रा आपूर्ति में बढ़ोतरी
(D) मुद्रा आपूर्ति में कमी

8. साख पत्र (Letter of credit) दिया जाता है?
Question Asked : UPPSC 2003

(A) ए निर्यातकर्ता द्वारा
(B) एक आयातकर्त्ता द्वारा
(C) सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा
(D) जहाजी कंपनी द्वारा

9. व्यय कर लगाने का सुझाव किसने दिया था?
Question Asked : UPPSC 2002

(A) कलेस्की ने
(B) कॉल्डॉर ने
(C) आर जे चेलैया ने
(D) गौतम माथुर ने

10. ‘एक्चुयरीज’ शब्द किससे सं​बंधित है?
Question Asked : UPPSC 2001

(A) बैंकिंग से
(B) बीमा से
(C) शेयर बाजार से
(D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

11. गेट (GATT) क्या है?
Question Asked : UPPSC 2000

(A) जेनेवा एग्रीमेंट फॉर ट्रेड एंड ट्रांसपोर्ट
(B) जनरल एग्रीमेंट ऑन टैरिफ एंड ट्रेड
(C) गाइडलाइन्स फॉर एसिस्टिंग टैरिफ एंड ट्रेड
(D) गवर्नमेंट एसोसिएशन फॉर ट्रेड एंड ट्रांसपोर्ट

12. बुल व बेयर किस व्यापार से संबंधित है?
Question Asked : UPPSC 2000

(A) विदेशी व्यापार
(B) बैंकिंग
(C) शेयर बाजार
(D) वस्तु निर्माण

13. बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण की स्थापना कब हुई?
Question Asked : UPPSC 1999

(A) 19 अप्रैल, 1999
(B) 20 मई, 1999
(C) 19 अप्रैल, 2000
(D) 19 जून, 2001

14. केन्द्र सरकार की आय के प्रमुख स्रोत क्या है?
Question Asked : UPPSC 1998

(A) केंद्रीय उत्पाद कर व निगम कर
(B) तट कर व निगम कर
(C) केंद्रीय उत्पाद कर व तट कर
(D) तट कर व आय कर

15. भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) नाबार्ड
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) आई सी आई सी आई
(D) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया